Advertisement

मालकिन के जुल्म से तंग मासूम ने 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, लेकिन...

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सराय इलाके में बने कनिष्का टावर की 11वीं मंजिल से एक नाबालिग नौकरानी ने खुदकुशी करने की नियत से छलांग लगा दी. गनीमत ये रही कि वह 10वीं मंजिल पर बनी जालियों में अटक गई और उसकी जान बच गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हुई वारदात दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सराय इलाके में बने कनिष्का टावर की 11वीं मंजिल से एक नाबालिग नौकरानी ने खुदकुशी करने की नियत से छलांग लगा दी. गनीमत ये रही कि वह 10वीं मंजिल पर बनी जालियों में अटक गई और उसकी जान बच गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के कनिष्का टावर की 11वीं मंजिल पर बिहार का एक परिवार रहता है. इन लोगों ने पढ़ाई के बहाने एक नाबालिग बच्ची को अपने घर लाया. यहां आने के बाद उससे नौकरानी की तरह काम कराने लगे. इतना ही उस पर जुल्म की इंतहा पार गए. उसे मारना-पीटना, गरम पानी से जलाना रोज की आदत बन गई थी.

अपनी मालकिन की हैवानियत से परेशान होकर मासूम बच्ची ने अपनी जीवन लीला खत्म करने की ठान ली. इसके लिए 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन 10वीं मंजिल पर लगे पक्षियों की जाल में अटक गई और उसकी जान बच गई. इसकी जानकारी उसकी मालकिन को लगी. उसे वहां से उतारने में कई घंटे लग गए. इस बीच लोगों को खबर लग गई.

टावर में रहने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया. इसके बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के संरक्षण में भेज दिया गया. पीड़ित बच्ची के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया है. स्थानीय लोग भी न्याय की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement