Advertisement

जानिए फरीदाबाद की सभा में क्या-क्या बोले PM मोदी

हरियाणा के फरीदाबाद में मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी OROP से लेकर देश की राजनीति और विकास के अपने एजेंडे सबपर बात की. पेशश हैं प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

फरीदाबाद की सभा में पीएम मोदी फरीदाबाद की सभा में पीएम मोदी
aajtak.in
  • फरीदाबाद,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी OROP से लेकर देश की राजनीति और विकास के अपने एजेंडे सबपर बात की. पेशश हैं प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

1. OROP पर हमने 42 साल से अधूरा काम पूरा किया. हमने सैनिकों से वादा किया था और उसे पूरा किया. सैनिक देश के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हैं उनके लिए हर कदम उठाएंगे.

2. VRS के नाम पर भ्रमित न हों. प्री-मैच्योर रिटायरमेंट लेने वाले सैनिकों को भी मिलेगा OROP. देश के लिए जीने-मरने वाले जवानों को मिलेगी पूरी सुविधा. हमारी सरकार का वादा.

3. सेना के हर 10 में से 1 जवान हरियाणा का. OROP से हरियाणा की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा. हरियाणा किसानों की भी भूमि. 'जय जवान-जय किसान'.

4. हरियाणा ने अपनी पहचान बदली. पहले कन्या भ्रूण हत्या के लिए जो राज्य जाना जाता था वहीं हरियाणा आज बेटी बचाने के लिए जाना जाता है. राज्य सरकार ने कन्या शिक्षा और कल्याण के लिए कई कदम उठाए.

5. हरियाणा मेरा दूसरा घर है. मैंने यहां अपनी जिंदगी का काफी बड़ा समय यहां गुजारा है. मैं यहां स्कूटर से आया करता था.

6. हरियाणा में टूरिस्टों को लुभाने की ताकत है. हरियाणा का कुरुक्षेत्र भगवान कृष्ण के लिए याद किया जाता है. कई ऐतिहासिक पहचान जुड़ी हैं हरियाणा की मिट्टी से.

7. फरीदाबाद अपने आप में मिनी इंडिया है. यहां देश के हर राज्य के लोग रहते हैं और औद्योगिक विकास में भी फरीदाबाद की अपनी अलग जगह.

8. मेट्रो की सुविधा फरीदाबाद से आगे बल्लभगढ़ तक जाएगी. शहरी विकास मंत्रालय और मेट्रो को इसके लिए बधाई.

9. हमे विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा. मेट्रो की ये लाइन ग्रीन तकनीक पर आधारित है. पूरा एक सौर पैनल इसके लिए डेडिकेटेड है.

10. हम सवा सौ करोड़ देशवासियों को साथ लेकर विकास के काम करना चाहते हैं. जिन्होंने 40-42 साल तक काम नहीं किया उन्हें सवाल पूछने का हक नहीं. उन्हें देश को गुमराह करने का हक नहीं. सरकार के काम में बाधा डालना एक राजनीति फैशन बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement