Advertisement

'आतंक' पर ये हैं जाकिर नाइक की 16 सफाई, जानें किसे लताड़ा किसे सराहा

अपने विवादित बयानों से चर्चा में आए इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने शुक्रवार को सऊदी अरब के मदीना से स्काइप के जरिये प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जाकिर ने पीस टीवी और अपने भाषणों को लेकर सफाई दी. वहीं, फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की. जानें जाकिर नाइक ने अपने बचाव में क्या-क्या दी सफाई?

जाकिर नाइक ने मदीना से की प्रेस कॉन्फ्रेंस जाकिर नाइक ने मदीना से की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

अपने विवादित बयानों से चर्चा में आए इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने शुक्रवार को सऊदी अरब के मदीना से स्काइप के जरिये प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जाकिर ने पीस टीवी और अपने भाषणों को लेकर सफाई दी. वहीं, फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की. जानें जाकिर नाइक ने अपने बचाव में क्या-क्या दी सफाई?

Advertisement

1. मैं हूं शांति दूत.

2. युद्ध में आत्‍मघाती हमला सही है. आत्‍मघाती हमला इस्‍लाम में हराम है.

3. देशहित में आत्‍मघाती हमला हो तो वो जायज है.

4. मैंने कभी किसी को आतंक के लिए प्रेरित नहीं किया.

5. भारत में मुस्लिमों के आंकड़ें मुझे पता नहीं.

6. बेकसूरों की हत्‍या इस्‍लाम में नाजायज है.

7. जान बचाने के लिए शराब पीना भी गलत नहीं.

8. फ्रांस में हुए हमले की मैं निंदा करता हूं. दुनिया में हर आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं.

9. जन्‍नत भेजने के नाम पर आतंकी बनाना गलत.

10. पीस टीवी कानूनी सैटेलाइट चैनल है. मुस्लिम चैनल के कारण प्रसारण की इजाजत नहीं दी गई.

11. पीस टीवी के प्रसारण को मंजूरी न देना गलत.

12. मैंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. गोपनीयता की वजह से नहीं बताया नाम.

Advertisement

13. हैदराबाद में आईपीएस अफसरों को मैं भाषण दे चुका हूं.

14. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं.

15. पुलिस ने अब तक मुझे किसी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया.

16. केरल के आईएस संदिग्धों के साथ फोटो पर बोले कि मैं हर महीने हजारों लोगों से मिलता हूं. कई लोग फोटो के लिए कहते हैं, तो मुस्कुरा कर खिंचवा लेता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement