Advertisement

चुनाव आयोग ने बिहार में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS, 7 IPS अफसर ट्रांसफर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. चुनाव आयोग ने बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. आयोग ने 9 आईएएस और 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.

चुनाव आयोग ने किया बिहार में प्रशासनिक फेरबदल चुनाव आयोग ने किया बिहार में प्रशासनिक फेरबदल
aajtak.in
  • पटना,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. चुनाव आयोग ने बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. आयोग ने 9 आईएएस और 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.



सुधीर राकेश नए गृह सचिव
चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, आमिर सुबहानी की जगह सुधीर कुमार राकेश बिहार के नए गृह सचिव बनाए गए हैं.

विकास वैभव फिर पटना के SSP
विकास वैभव फिर से पटना के SSP बनाए गए हैं. गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने कुछ ही दिन पहले ही वैभव को पूर्णिया का एसएसपी बनाया था.

मनु महाराज को फिर गया भेजा
मनु महाराज को गया का एसएसपी बनाया गया है. हाल ही में मनु महाराज को गया से हटाकर पटना का एसएसपी बनाया गया था. मनु महाराज को फिर गया भेज दिया गया है. 9 जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

12 अक्टूबर से चुनाव शुरू होगा
चुनाव आयोग ने बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. आयोग ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement