Advertisement

एप्पल वर्ल्ड वाइड कॉन्फ्रेंस में बदला गया OS X का नाम, जानिए और क्या हुआ खास

टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में OS X का नाम बदल कर macOS करने का ऐलान किया है. इसके अलावा भी हुए हैं कई बड़े ऐलान.

WWDC 2016 लोगो WWDC 2016 लोगो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

अमेरिका के कैलिफॉर्निया में हुए एप्पल के सालाना वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC2016) में कंज्यूमर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. जानिए इस इवेंच की खास बातें.

iOS 10: कंपनी के मुताबिक यह अबतक का सबसे बड़ा अपडेट है जो iOS10 वाले आईफोन और आईपैड्स में सितंबर से मिलना शुरू होगा. इस नए अपडेट के साथ ही सीरी थर्ड पार्टी एप्स के साथ भी काम करेगी. मैसेजिंग एप दूसरे एप्स से यूजर्स की जानकारी कलेक्ट कर सकता है.

Advertisement

macOS Sierra
इस इवेंट में कंपनी OS X का नाम बदल कर macOS कर दिया है. हमने कुछ महीने पहले ही आपको बताया था कि कंपनी OS X का नाम बदल सकती है. इस नए नाम के ओएस के पहले वर्जन को कंपनी ने Sierra का नाम दिया है.

ये हैं इसके खास फीचर्स
- अब iPhone की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीरी मैक के लिए भी उपलब्ध होगी.

- एप्स में कई टैब्स होंगे जिसकी वजह से बेहतर मल्टि-टास्किंग होगी.

- iCloud अब पहले से बेहतर तरीके से काम करेगा, क्योंकि इसमें एक खास फीचर दिया गया है. आपके मैकबुक की मेमोरी कम पड़ेगी तो आप फाइल्स सीधे iCloud पर मूव क र सकते हैं.

- कंटिन्यूटी फीचर के जरिए एक एप्पल डिवाइस से दूसरे एप्पल डिवाइस में फाइल्स कॉपी करना आसान होगा.

Advertisement

- एप्पल वॉच यूज करके मैक कंप्यूटर्स को ऑटो अन्लॉक किया जा सकेगा.

- फ्लोटिंग विंडो के जरिए स्क्रीन पर दूसरे काम करने के साथ यूट्यूब वीडियो भी देख सकेंगे.

WatchOS 3
यह एप्पल वॉच के लिए नया ओएस है जो सितंबर तो लोगों तक पहुंचेगा. इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिससे इसका परफॉर्मेंस 3 गुना बढ़ गया है. अब एप्पल वॉच में भी फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स होंगे जिनमें ब्रीद एप भी शामिल है. यानी वॉच में यह अपडेट मिलने के बाद आपको नए वॉच की फील आएगी.

Apple Music
नहीं, एप्पल म्यूजिक तो पुराना ही है लेकिन इसका कलेवर नए अपडेट के बाद बदल जाएगा. हालांकि यह नए iOS 10 अपडेट का एक हिस्सा है. इसमें दिए गए टैब्स- द लाइब्रेरी, फॉर यू, ब्राउज और रेडियो पूरी तरह से बदल गए हबैं और इसमें सर्च ऑप्शन भी दिया गया है.

Swift Playgrounds
एप्पल ने इसे खास बच्चों के लिए बनाया है. यह एक प्रोग्राम है जिसके तहत बच्चों को एप्स बनाने के बारे में बताया जाएगा. कंपनी के मुताबिक यह एप डेवलपिंग प्रोग्राम है जिसके तहत स्टूडेंट्स को ग्राफिकल वर्ल्ड के जरिए कैरेक्टर्स लिखने के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा इसमें पजल सोल्व करने से लेकर रियल प्रोग्राम बनाने के बारे में भी बताया जाएगा. खास बात यह है कि ये फ्री उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement