Advertisement

सेना के टॉप अधिकारियों में फेरबदल, लेफ्टिनेंट जनरल बक्शी संभालेंगे पूर्वी कमान

लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी भारतीय सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर होंगे. वह अगले महीने लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय की जगह लेंगे.

Dalbir Singh Suhag Dalbir Singh Suhag
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी भारतीय सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर होंगे. वह अगले महीने लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय की जगह लेंगे.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर दी है. जनरल दलबीर सिंह सुहाग के रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल बक्शी के ही सेना प्रमुख बनाए जाने के आसार हैं. अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ या सरकार की नीतियां नहीं बदलीं तो बक्शी ही जनवरी 2017 में नए सेना प्रमुख होंगे.

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल राय नए वाइस चीफ
सेना के शीर्ष अधिकारियों में कुछ और फेरबदल किए गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल राय दिल्ली में वाइस चीफ का पद संभालेंगे. मौजूदा वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कंपोज इस साल के आखिर में रिटायर हो रहे हैं.

इत्तेफाक है कि आखिरी तीन सेना प्रमुख- दलबीर सिंह, बिक्रम सिंह और वीके सिंह- भी सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख थे. भारतीय सेना के 'आर्मर्ड कॉर्प्स' अफसर बक्शी पंजाब और जम्मू में तैनात 9वीं फौजी दस्तों के प्रमुख रह चुके हैं. फिलहाल वह सेना की उत्तरी कमान में चीफ ऑफ स्टाफ, यानी दूसरे नंबर की हैसियत पर हैं.

पूर्वी कमान के प्रमुख के नाते वह भारत की पूर्वी और उत्तर-पूर्वी सीमाओं का दायित्व संभालेंगे. अन्य नियुक्तियों में लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज शिमला में आर्मी ट्रेनिंग कमांड के चीफ होंगे. वहीं फिलहाल दिल्ली में पोस्टेड लेफ्टिनेंट जनरल एसके दुआ श्रीनगर की 15 कॉर्प्स की कमान संभालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement