Advertisement

दिल्ली में तीन जगहों पर भीषण आग

एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग की चपेट में तेल के आठ गोदाम आए हैं. किसी के फंसे होने की आशंका नहीं है. आग की वजह से कुछ गोदामों की छत गिरने की आशंका है, इसलिए फायर कर्मी सावधानी से काम कर रहे हैं. आग कंट्रोल में आ चुकी है.

आग आग
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

राजधानी में बीती रात तीन जगहों पर फैक्ट्री और गोदामों में भीषण आग लगी, जिसमें लाखों का माल स्वाह हो गया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. मंगोलपुरी में इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह 6:15 बजे इंजन ऑयल के गोदामों में आग लग गई. तेल के ड्रमों की वजह से आग तेजी से फैली. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मियों ने लपटों पर काबू पाया था, लेकिन कूलिंग का काम जारी था. बताया जा रहा है कि आग के कारण एक गोदाम की छत भी गिर गई. मौके पर दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां भेजी गईं.

Advertisement

एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग की चपेट में तेल के आठ गोदाम आए हैं. किसी के फंसे होने की आशंका नहीं है. आग की वजह से कुछ गोदामों की छत गिरने की आशंका है, इसलिए फायर कर्मी सावधानी से काम कर रहे हैं. आग कंट्रोल में आ चुकी है.

टायर गोदाम खाक हुआ
मुंडका में गली नंबर-6 में धर्मकांटे के पास बीती रात करीब 11:25 बजे टायर के गोदाम में आग लगी. दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने में सुबह हो गई. खबर लिखे जाने तक भी कूलिंग का काम चल रहा था. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टायर के गोदाम की आग बुझाने में समय लगता है, क्योंकि एक राउंड पानी डालने के बाद क्रेन से मलबा पलटा जाता है, क्योंकि टायरों की आग ऊपरी तौर पर बुझ जाती है, लेकिन भीतर सुलगती रहती है.

Advertisement

फैक्ट्री में लगी आग
जहांगीरपुरी में रात 11:45 बजे एक फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लगी, जिसे कंट्रोल करने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को भेजना पड़ा. ये आग ई-26 नंबर की फैक्ट्री में लगी. रात करीब 2 बजे तक लपटों पर काबू पा लिया गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement