Advertisement

देहरादून: रनवे पर वायुसेना के विमान का टायर फटा, उड़ान पर रोक

शनिवार को देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयरफोर्स के विमान के पहिए फट गए.

घटना के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर रोक घटना के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर रोक
प्रियंका झा
  • देहरादून,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

शनिवार को देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयरफोर्स के विमान के पहिए फट गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है.

एयरफोर्स के विमान में सेंट्रल कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी के साथ दस वायुसेना के जवान मौजूद थे. घटना के बाद एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ दोनों ही रोक दिए गए हैं. मौके पर अफसर पहुंच गए हैं. इंस्पेक्टर डोईवाला ने घटना की पुष्टि की है. प्लेन लखनऊ से देहरादून लैंड कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement