Advertisement

मध्य प्रदेश में टला बड़ा रेल हादसा

मध्यप्रदेश में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया जब एक ट्रेन डेड एंड से जाकर टकरा गई और फिर पटरी से नीचे उतर गई. मामला सिंगरोली जिले के पास मड़वा स्टेशन का है.

ट्रेन हादसा टला ट्रेन हादसा टला
रवीश पाल सिंह
  • सिंगरोली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

मध्यप्रदेश में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया जब एक ट्रेन डेड एंड से जाकर टकरा गई और फिर पटरी से नीचे उतर गई. मामला सिंगरोली जिले के पास मड़वा स्टेशन का है. जानकारी के मुताबिक बीना और शक्तिनगर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन मंगलवार तड़के मड़वा स्टेशन पर पहुंची लेकिन यहां रुकने की बजाय ट्रेन स्टेशन को पार करते हुए डेड एंड पर पहुंच गई और वहां पटरी से नीचे उतर गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन की स्पीड ज़्यादा नहीं थी। पटरी से उतरते ही ट्रेन का इंजन मिट्टी में जा धंसा और ट्रेन एक झटके से रुक गई. हालांकि हादसा तड़के हुआ जिस दौरान ज़्यादातर यात्री सो रहे थे लेकिन अचानक लगे इस धक्के से सभी यात्री घबरा गए और ट्रेन से बाहर कूद गए.

उजाला होने पर हादसे की असल तस्वीर सबके सामने आई जब मिट्टी में धंसा ट्रेन का इंजन गवाही दे रहा था कि अगर ट्रेन की रफ्तार तेज़ होती तो हादसा कितना बड़ा हो सकता था. हादसे के बाद रेल यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ. हालांकि हादसे के बाद ट्रेन की बोगियों को इंजन से अलग कर दूसरे इंजन में लगाया गया और फिर उसे रवाना किया गया.

फिलहाल हादसे की असल वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन जांच शुरु कर दी गई है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ या फिर तकनीकी कारणों से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement