जरूर बनेगी 'डॉन 3', सीरीज के सह निर्माता ने द‍िया बयान

बहुत समय से चर्चा थी कि 'डॉन 3' बनेगी या नहीं. लेकिन सीरीज के सह निर्माता के इस हाल‍िया बयान ने इन अटकलों को विराम दे द‍िया है.

Advertisement
शाहरुख खान और फरहान अख्‍तर शाहरुख खान और फरहान अख्‍तर

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

डॉन सीरीज की फिल्‍म 'डॉन 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. सब नजरें टिकाए बैठे थे कि कोई घोषणा सामने आए.

काफी समय से इस बात की चर्चा की जा रही थी, कि शाहरुख या डॉन के किसी दूसरे सदस्य से कब 'डॉन 3' को लेकर कोई घोषणा होती है. अब इस फिल्म के निर्माण को लेकर बड़ा बयान आया है.

Advertisement

डॉन सीरीज के को-प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा है कि 'डॉन 3' बनाने की एक तरह से शुरुआत हो चुकी है. एक वेबसाइट के मुताबिक, रितेश सिधवानी का कहना है कि स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है.

रितेश सिधवानी का कहना है कि 'डॉन 3 ' बन रही है, इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्म का बनना तय है. उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट पर फरहान अख्तर ने काम शुरू कर दिया है.

डॉन के किरदार में शाहरुख खान ही नजर आएंगे, लेकिन हीरोइन कौन होगी इसके बारे में वक्त आने पर बताया जाएगा. फरहान द्वारा निर्देशित फिल्म 'डॉन 3' शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा को-प्रोड्यूस होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement