Advertisement

अब फ्लिपकार्ट से होगा टिकट बुक, मेकमाईट्रिप से हुई साझेदारी

भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की. मेकमाईट्रिप के एक अधिकारी ने बताया, 'इस साझेदारी के माध्यम से यूजर्स अब फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप का उपयोग कर ट्रैवल बुकिंग के लिए मेकमायट्रिप की सेवा ले सकेंगे.'

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की. मेकमाईट्रिप के एक अधिकारी ने बताया, 'इस साझेदारी के माध्यम से यूजर्स अब फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप का उपयोग कर ट्रैवल बुकिंग के लिए मेकमायट्रिप की सेवा ले सकेंगे.'

इस साझेदारी के तहत अगले कुछ सप्ताह में घरेलू उड़ानों की बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी. इसके बाद होटल, बसों और हॉलीडे बुकिंग शुरू होगी. कंपनी ने हालांकि वह निश्चित तिथि नहीं बताई जिस दिन यह सेवा शुरू की जाएगी.

Advertisement

मेकमायट्रिप के संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीप कालरा ने एक बयान में कहा, 'यह साझेदारी हमें मेकमाईट्रिप की यात्रा बुकिंग साइट्स- मेकमाईट्रिप, गोआइबीबो और रेडबस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगी और महत्वपूर्ण रूप से ऑनलाइन यात्रा बाजार में अधिक अवसर प्रदान करेगी.'

कंपनियों ने साझेदारी के फायनेंशियल जानकारियों का खुलासा नहीं किया है. बेंगलुरू के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट का दावा है कि देश में उसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement