Advertisement

तमिलनाडुः कमल हासन की पार्टी के 3 लोकसभा उम्मीदवार BJP में शामिल

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी के तीन उम्मीदवार एन राजेंद्रन अराकोणम से, चिदंबरम से टी रवि और कृष्णगिरी सीट से एस श्रीकरुणा चुनाव लड़े थे. बता दें कि फरवरी 2018 में कमल हसन ने मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का गठन किया था.

एमएनएम प्रमुख कमल हासन (फोटो-ट्विटर) एमएनएम प्रमुख कमल हासन (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

  • लोकसभा चुनाव में पार्टी को 3.72 पर्सेंट वोट मिले थे
  • एमएनएम का हाल ही में पुनर्गठन भी किया गया है

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन द्वारा लोकसभा चुनाव-2019 में उतारे गए तीन उम्मीदवार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. भाजपा के राज्य मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन से  एन राजेंद्रन, टी रवि और एस श्रीकरुणा ने मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए.

Advertisement

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में तीन उम्मीदवार एन राजेंद्रन ने अराकोणम से, चिदंबरम से टी रवि और कृष्णगिरी सीट से एस श्रीकरुणा चुनाव लड़े थे. बता दें कि फरवरी 2018 में कमल हसन ने मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का गठन किया था. लोकसभा चुनाव में पार्टी को करीब 3.72 प्रतिशत वोट मिले थे..

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

पार्टी अब 2021 के राज्य चुनावों के लिए कमर कस रही है. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरे राज्य की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं और इस यात्रा के दौरान वह आम लोगों के बीच अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे. पार्टी का हाल ही में पुनर्गठन भी किया गया है. फिलहाल पार्टी ​तमिलनाडु के सभी जिलों और संगठन के भीतर खाली पदों पर नियुक्तियां करने में लगी है.

इंडियन-2 के इंतजार में फैन्स

Advertisement

सुपरस्टार कमल हासन के फैन्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन-2 को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्म में वह 90 साल के शख्स के किरदार में नजर आएंगे. कमल हासन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement