Advertisement

छत्तीसगढ़ में मलेरिया पर काबू पाने के निर्देश

छत्तीसगढ़ में बढ़ते मलेरिया के प्रकोप के बाद राज्य शासन ने सभी जिला अधिकारियों को मलेरिया से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया है.

भाषा
  • रायपुर,
  • 16 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

छत्तीसगढ़ में बढ़ते मलेरिया के प्रकोप के बाद राज्य शासन ने सभी जिला अधिकारियों को मलेरिया से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में मलेरिया के प्रकोप की सूचनाओं के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि सिंह ने राज्य में मलेरिया के प्रकोप की सूचनाओं को गंभीरता से लिया है. उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और वहां मलेरिया पीड़ितों के इलाज की समुचित व्यवस्था सहित बीमारी की रोकथाम के हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले के कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल परदेशी से जिले में मलेरिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली और प्रभावित गांवों में विशेष चिकित्सा शिविर लगाने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांवों सहित जिले के सभी क्षेत्रों में सतर्कता की दृष्टि से मच्छर नाशक रसायन डी.डी.टी. इत्यादि का भी छिड़काव करने का निर्देश दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजनांदगांव कलेक्टर ने जिले के मोहला विकासखण्ड के मलेरिया प्रभावित गांव गोटाटोला, शेरपार, बीरसिंग टोला और कुम्हली का दौरा किया, साथ ही गोटाटोला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित शेरपार, कुम्हली तथा बीरसिंग टोला में लगाए गए विशेष चिकित्सा शिविरों का भी निरीक्षण किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement