Advertisement

मलेशिया ने लापता विमान को ढूंढने के लिए बुलाया चुड़ैलों का डॉक्‍टर

ऐसे समय में जब चीन ने मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान को ढूंढने के लिए 10 सैटेलाइट्स तैनात किए है वहीं, मलेशियाई सरकार ने इसके लिए चुड़ैलों के डॉक्‍टर यानी कि झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया है.

कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ इब्राहिम मत ज़‍िन कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ इब्राहिम मत ज़‍िन
aajtak.in
  • कुआलालंपुर,
  • 13 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

ऐसे समय में जब चीन ने मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान को ढूंढने के लिए 10 सैटेलाइट्स तैनात किए है वहीं, मलेशियाई सरकार ने इसके लिए चुड़ैलों के डॉक्‍टर यानी कि झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया है.

मलेशिया की मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इब्राहिम मत ज़िन मशहूर ओझा हैं और उन्‍हें राजा बोमोह सिडुनिया नुजुम वीआईपी के नाम से जाना जाता है. लापता फ्लाइट MH370 को ढूंढने में सरकार की मदद करने के लिए इब्राहिम ने सोमवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर प्रार्थना की. बताया जा रहा है कि देश के वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्‍हें बुलावा भेजा था.

Advertisement

क्‍या आप जानना चाहते हैं कि लापता विमान के बारे में इब्राहिम का क्‍या कहना है? उनके मुताबिक, 'मुझे लगता है कि या तो विमान अभी हवा में ही है या समुद्र में समा गया है.' फोटो: क्‍या समुद्र निगल गया विमान?

विमान ढूंढने के लिए किसी ओझा को बुलाने पर मलेशियाई सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. यही नहीं सरकार का खूब मजाक भी उड़ रहा है. एक वेबयूजर ने इब्राहिम का बयान पढ़ने के बाद लिखा है, 'अरे वाह, मैं भी यही सोच रहा था'.

वहीं, एक मलेशियाई यूजर के मुताबिक, 'पहली बार मुझे मलेशियाई नागरिक होने पर शर्म आ रही है. वजह यह नहीं कि मलेशिया ने कुछ गलत किया है, बल्कि इसलिए कि देश के पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसके पास दिमाग ही नहीं है. मलेशिया की छवि खराब करना बंद करो'!

Advertisement

किसी अन्‍य शख्‍स ने लिखा है, 'चीन ने 10 सैटेलाइट तैनात किए और मलेशिया ने चुड़ैल भगाने वाला डॉक्‍टर'.

इससे पहले मलेशिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि लापता विमान को ढूंढने में जो भी मदद के लिए आगे आता उसका स्‍वागत है, फिर चाहे वह झाड़-फूंक वाले ही क्‍यों न हों, बशर्ते उससे इस्‍लाम के नियम-कायदों का उल्‍लंघन न हो.

आपको बता दें कि फ्लाइट संख्‍या MH370 ने शनिवार को कुआलालंपुर से स्थानीय समयानुसार पौने एक बजे बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन करीब 50 मिनट बाद विमान का रेडियो संपर्क मलेशिया और वियतनाम के बीच कहीं टूट गया. तब से विमान लापता है. विमान में 239 लोग सवार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement