Advertisement

राजद्रोह के आरोप में मालदीव के उपराष्ट्रपति गिरफ्तार

मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की कथित साजिश को लेकर उप राष्ट्रपति अहमद अदीब को गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्विटर पर कहा, ‘उप राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया है और धूनीधू डिटेंशन (कारागार) में रखा गया है. घोर राष्ट्रद्रोह का आरोप है.’ अदीब (33) को यहां के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सिंगापुर से स्वदेश लौटे.

मालदीव के उप राष्ट्रपति अहमद अदीब गिरफ्तार मालदीव के उप राष्ट्रपति अहमद अदीब गिरफ्तार
संदीप कुमार सिंह
  • माले,
  • 24 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की कथित साजिश को लेकर उप राष्ट्रपति अहमद अदीब को गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्विटर पर कहा, ‘उप राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया है और धूनीधू डिटेंशन (कारागार) में रखा गया है. घोर राष्ट्रद्रोह का आरोप है.’ अदीब (33) को यहां के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सिंगापुर से स्वदेश लौटे.

मालदीव की पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि बीते 28 सितंबर को उस मशीनी नौका पर हमले के संदर्भ में अदीब को पकड़ा गया है जिस पर राष्ट्रपति यामीन सवार थे.

पुलिस ने ट्विटर और अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘उप राष्ट्रपति अहमद अदीब को अदालती वारंट के तहत जांच के लिए गिरफ्तार किया गया है.’ यामीन ने तीन महीने पहले अदीब को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया था. इससे पहले के उप राष्ट्रपति मोहम्मद जमील पर राष्ट्रद्रोह के आरोपों को लेकर महाभियोग चलाया गया था.

राष्ट्रपति की तेज रफ्तार मशीनी नौका पर बम से उस वक्त हमला किया गया था जब वह सऊदी अरब से हज करके राजधानी माले लौट रहे थे. उप राष्ट्रपति की गिरफ्तारी से पहले राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने पुलिस प्रमुख हुसैन वहीद को बर्खास्त कर दिया था.

रक्षा मंत्री मूसा अली जलील को 10 दिनों पहले हटाया गया था. यामीन ने अपनी सरकार के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ को भी बर्खास्त कर दिया. शरीफ इस सरकार में मंत्री भी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement