Advertisement

GST से पहले PPF और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को झटका

केंद्र सरकार ने पीपीएफ और किसान विकास पत्र जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती कर दी है. पीपीएफ पर अब 7.8 फीसदी और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर केवल 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

केंद्र सरकार ने पीपीएफ और किसान विकास पत्र जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती कर दी है. पीपीएफ पर अब 7.8 फीसदी और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर केवल 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस) और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.3 फीसदी ब्याज मिलेगा.

असल में पिछले साल अप्रैल से बनी नई व्यवस्था के अनुसार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में हर तिमाही संसाधन किया जाता है. अभी तक पीपीएफ पर 7.9 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 7.6 फीसदी और सुकन्या समृद्ध‍ि योजना पर 8.4 फीसदी ब्याज मिल रहा था. सीनियर सिटीजन स्कीम में हर तिमाही ब्याज दिया जाता है.

Advertisement

कई जानकार सरकार के इस कदम को राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से साहसि‍क कदम बताते हैं. इससे बैंक भी जमा दरें घटाने को प्रेरित होंगे.

वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार किसान विकास पत्र के निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा और यह 115 महीने में परिपक्व होगा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को सरकारी बॉन्ड यील्ड से जोड़ा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement