Advertisement

क्या पेरिस में बेघर हैं मल्ल‍िका शेरावत? कहा-मेरे पास अपार्टमेंट नहीं

मल्ल‍िका शेरावत ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड को पेरिस में उनके अपार्टमेंट से निकाल दिया गया है. बताया गया कि मल्ल‍िका ने अपार्टमेंट का किराया नहीं दिया था.

अपने बॉयफ्रेंड के साथ मल्ल‍िका अपने बॉयफ्रेंड के साथ मल्ल‍िका
महेन्द्र गुप्ता
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

मल्ल‍िका शेरावत ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड को पेरिस में उनके अपार्टमेंट से निकाल दिया गया है. बताया गया कि मल्ल‍िका ने अपार्टमेंट का किराया नहीं दिया था.

इस पर सफाई देते हुए मल्ल‍िका ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, मीडिया में कुछ को लगता है कि मेरे पास पेरिस में एक अपार्टमेंट है, यह पूरी तरह झूठ है. यदि किसी ने मुझे दान किया है तो प्लीज उसका पता भेज दें.'

Advertisement

ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनना चाहती हैं मल्लिका शेरावत

बता दें कि बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मल्ल‍िका और उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स को उनके मकान मालिक ने पेरिस स्थ‍ित अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया है. दोनों ने 80 हजार यूरो यानी करीब 64 लाख रुपए का किराया जमा नहीं किया था. उनके वकील ने कहा है कि मल्ल‍िका और सिरिल इस समय पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं. पिछले साल नवंबर में तीन नकाबपोश युवाओं द्वारा उन्हें पीटे जाने के बाद से उन्होंने अपार्टमेंट का किराया नहीं दिया था. बदमाशों मे मल्लिका पर आंसूगैस छोड़ी थी और लूटपाट की थी. यह वाकया पेरिस में उनके अपार्टमेंट के पास हुआ था.

शादी क‍ी खबरों पर भड़कीं मल्लिका शेरावत, कहा- अफवाहें न फैलाई जाएं

मल्ल‍िका के अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड से शादी की अफवाहें कई बार उड़ चुकी हैं. एक बार उन्होंने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि अफवाहें फैलाना बंद करें, ये सच नहीं है. जिस दिन मैं शादी करूंगी आप सब इनवाइटेड होंगे. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने ही इस बात की पुष्टि की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement