Advertisement

मल्लिका शेरावत ने कहा द्रौपदी! की बायोपिक में बनना चाहती हैं द्रोपदी

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का ट्रेंड काफी चल रहा है और अब अगर अगर मल्लिका शेरावत इस राह पर चलती हैं तो वह द्रौपदी! का किरदार निभाना चाहेंगी.

Mallika Sherawat Mallika Sherawat
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का ट्रेंड काफी चल रहा है और अब अगर अगर मल्लिका शेरावत इस राह पर चलती हैं तो वह द्रौपदी का किरदार निभाना चाहेंगी.

एक इवेंट के दौरान मल्लिका से पूछा गया कि वह किस किरदार की बायोपिक करना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'द्रौपदी(..क्योंकि वह एक पौराणिक चरित्र है. वह बहुत शक्तिशाली महिला थीं और मेरे मन में वह काफी स्ट्रांग हैं.' बड़े पर्दे पर आखिरी बार मल्लिका को के.सी. बोकाडिया की 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देखा गया था.

Advertisement

आगे आने वाली परियोजना के बारे में बात करते हुए मल्लिका ने कहा, 'मुझे बहुत से ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैं सही स्क्रिप्ट और सही फिल्म चुनने के लिए सचेत रहना चाहती हूं.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement