Advertisement

मल्ल्किा शेरावत: 'जब मैं घर से भागी थी, तो इतनी तेज दौड़ी जितना....'

मल्लि‍का शेरावत ने ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट, घर से भागने के अपने फैसले को बताया बिल्कुल सही.

मल्लि‍का शेरावत मल्लि‍का शेरावत
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का कहना है कि वह ऐसी दुनिया को देखने की कामना करती हैं, जिसमें महिलाएं डर से आजाद रहें और उनकी जिंदगी बंधनों से मुक्त रहे. साल 2012 के निर्भया कांड मामले के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा पर मुहर लगाने के बाद मल्लिका ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखा है.

मल्ल‍िका से होती थी ऐसी ड‍िमांड, मना करने पर फिल्मों से निकाला

Advertisement

शेयर किए गए इस पोस्ट में मल्लि‍का ने समाज में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया है. इसके अलावा मल्लि‍का ने उन बातों को भी शेयर जिनसे वह खुद गुजर चुकी हैं.

गैंगरेप और हत्याकांड की शि‍कार हुई निर्भया का जिक्र करते हुए मल्लिका ने लिखा, 'उसने महिलाओं के लिए बनाए गए नियमों से खुद को आजाद करने के लिए कड़ी मेहनत की. उसके परिजनों ने हर कदम पर उसका साथ दिया लेकिन जिन्होंने उसके साथ यह हिंसा की, उन्होंने नैतिकता और रात में घर से बाहर रहने के उसके अधिकार पर सवाल खड़े कर दिए.'

मल्लिका ने कहा, 'कुछ लोगों ने इसके बाद यहां तक कहा कि वह इसी काबिल थी. दोषियों को जिस दिन फांसी दी जाएगी, उसके परिवार की लड़ाई तभी खत्म होगी, लेकिन निर्भया की आत्मा आज मुक्त हो गई.'

Advertisement

महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली मल्लिका ने उस घटना का भी जिक्र किया, जिसमें 26 लड़कियों को मानव तस्करी से बचाया गया. बता दें हरियाणा की रहने वाली मल्लिका ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने कहा कि घर से भागने के बाद उनके अंदर हिम्मत जागी.

Exclusive: मल्लिका शेरावत बोलीं-आमिर खान मेरे पति के रूप में अच्छे लगेंगे

मल्लिका ने कहा, 'मेरे परिवार मैं आजादी थी और अधिकार से वंचित रही. मैंने कई मुश्किलें झेली क्योंकि मैंने सवाल करने की हिम्मत की और अपने हाल को चुनौती दी. मुझे जब मौका मिला, तो मैं इतनी तेजी से भागी जितना मेरे पैरों से संभव था. आज मैं अपने दोनों पैरों पर खड़ी हूं और फैसला कर सकती हूं कि मैं अपनी जिंदगी कैसे बिताउंगी.'

मल्लि‍का ने आगे कहा कि दुनियाभर में महिलाओं को सामाजिक दबाव तले दबाया जाता है, परिस्थितियों से डराया जाता है. लेकिन सच तो यही है कि महिलाएं आजाद होना चाहती हैं.

मल्लिका ने कि वह महिलाओं की मदद करना चाहती हैं और उन्हें चिंता तथा डर से मुक्त देखना चाहती हैं.

फिल्मों की बात करें तो इनदिनों मल्ल्किा अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में व्यस्त नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement