Advertisement

कांग्रेस अधिवेशन: खड़गे की सलाह- चुनाव जीतने के लिए करना होगा BJP-RSS जैसा प्रचार

अधिवेशन में उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम कर्नाटक में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अपना घर नहीं संभल रहा है. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाएगी. जिस तरह बीजेपी और आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा.

मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो- ANI) मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो- ANI)
मोहित ग्रोवर/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

नई दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के सबसे बड़े अधिवेशन की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल के अलावा कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने अधिवेशन को संबोधित किया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधिवेशन में कहा कि सिर्फ चाय वाला होने से कुछ नहीं होता, देश के लिए कुछ करना भी पड़ता है. आज देश में हर कोई परेशान है.

Advertisement

अधिवेशन में उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम कर्नाटक में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अपना घर नहीं संभल रहा है. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाएगी. जिस तरह बीजेपी और आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश में विकास का काफी काम किया. उन्होंने कहा कि देश में आज अनाज की खदानें हैं, इसरो की शुरुआत हुई, कंप्यूटर आया, ये सब कांग्रेस के राज में ही हुआ है. उन्होंने कहा कि जो लोग अंधे हैं उन्हें विकास नहीं दिखेगा. 

खड़गे ने कहा कि पिछले काफी समय से मैं चुनकर आ रहा हूं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी मेरा साथ देती है. अगर कांग्रेस को कोई हरा सकता है, तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमारी पार्टी के अंदर ही अलग होते हैं. एक-दूसरे को हराने की कोशिश करते हैं, मुख्यमंत्री बनने की कोशिश करते हैं. या फिर मंत्री बनने की सोचते हैं. हमें ये सब छोड़कर आगे बढ़ना होगा.

Advertisement

बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा कि BJP और RSS के लोग इंसानियत का खून पीते हैं, उनको आदमी कहते हुए अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि देश की एकता रखने के लिए हमने गोली खाई, इंदिरा जी ने गोली खाई, राजीव जी ने शहादत दी, फिर भी पूछते हैं हमने 70 साल में क्या किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं न खाऊंगा, न खाने दूंगा लेकिन आज उसका उल्टा हो रहा है कि खाऊंगा और मेरे दोस्तों को खिलाऊंगा. खड़गे बोले कि 22 हजार करोड़ लूट कर भागने वाले को आप जानते हो उसका नाम लेते हो, भ्रष्टाचार को आप सपोर्ट कर रहे हो, 2G का प्रचार किया लेकिन एक सबूत नहीं मिला है.

थके हुए देश को कांग्रेस की जरूरत, अधिवेशन में राहुल गांधी के भाषण की 10 बातें

राहुल का मोदी सरकार पर वार

अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में एक-दूसरे को आपस में लड़वाया जा रहा है. पार्टी के अधिवेशन में बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी का ये पहला भाषण था. राहुल ने कहा कि वह इस अधिवेशन में दो भाषण देंगे, इसलिए शुरुआती भाषण में वह थोड़ा बोलेंगे. उन्होंने कहा कि अपने समापन भाषण में वह लोगों की बात को सुनकर अपनी बात को रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement