Advertisement

जेल में बंद है ये एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है फिल्म

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप, एक्ट्रेस की किडनैपिंग के आरोप में जेल में बंद हैं. हाल ही में रिलीज हुई रामलीला बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

रामलीला फिल्म का पोस्टर रामलीला फिल्म का पोस्टर
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मलयालम फिल्मों की एक एक्ट्रेस के अपहरण के आरोप में फंसे मलयालम एक्टर दिलीप के लिए एक अच्छी खबर है. उनकी पॉलिटिकल थ्रिलर 'रामलीला' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. दिलीप को अभिनेत्री से अपहरण केस में गिरफ्तार किया गया था. उनकी फिल्म 28 सितंबर को दक्षिण भारत के 191 थियेटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दो दिन में साढ़े चार करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement

फिल्म को अरुण गोपी ने डायरेक्ट किया है. बतौर निर्देशक यह उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म 16 करोड़ के बजट में बनी है. 10 जुलाई को अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले में इसके हीरो दिलीप को गिरफ्तार किए जाने के बाद से इस फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे  थे. इस वजह से रिलीज भी दो बार टाली गई थी. मेकर्स चाहते थे कि दिलीप के रिहा होने के बाद ही इसे रिलीज किया जाए. लेकिन उनकी जमानत याचिका चार बार नामंजूर किए जाने के बाद प्रोड्यूसर टोमीचन मुलाकुप्पदम और निर्देशक अरुण गोपी ने इसे रिलीज करने का फैसला किया.

मेकर्स ने इसे Dont shun the film टैगलाइन के साथ रिलीज किया. इसमें दिलीप ने एक ऐसे वकील का किरदार निभाया है, जो बाद में एक कम्युनिस्ट नेता बन जाता है. पार्टी अध्यक्ष से मतभेद होने के बाद वह पार्टी से इस्तीफा दे देता है और अपनी मां के खिलाफ दोबारा इलेक्शन लड़ता है.

Advertisement

दिलीप पर क्या है आरोप 

आरोपों के मुताबिक इसी साल फरवरी में तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक मशहूर अभिनेत्री का त्रिशूर से कोच्चि जाते हुए अपहरण कर लिया गया था. अपहरण किए जाने के करीब दो घंटे बाद अभिनेत्री को निर्देशक-अभिनेता लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया. कथित तौर पर दो घंटे तक कार के भीतर उसके साथ मारपीट की गई. जांचकर्ता पुलिस टीम ने अपहरण में शामिल पुल्सर सुनी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में दिलीप को भी अरेस्ट किया गया. ये मामला फिलहाल कोर्ट में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement