Advertisement

NRC के मुद्दे पर ममता का आरोप, जिनके नाम छूटे उन पर फर्जी केस दर्ज हो रहे

असम में जारी एनआरसी मसौदे को लेकर जुबानी जंग जारी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया गया. जिसका ममता ने जवाब दिया है.

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
विवेक पाठक
  • कोलकाता,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का पहला मसौदा जारी होने के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं हो पाए हैं उनपर फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है.

Advertisement

कोलकाता में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों के नाम एनआरसी से बाहर हैं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं पहले से ही 1200 लोग डिटेंशन कैंप में हैं. ममता ने सवाल किया कि किस उद्देश्य से असम में सुरक्षाबलों की 400 कंपनियां तैनात की गई हैं.

एनआरसी पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह हिंदू या मुस्लिम का मुद्दा नहीं है. लोगों को उनकी भाषा के आधार पर लिस्ट से बाहर किया है. और बीजेपी के नेता एनआरसी के मसौदे को उचित ठहराते हुए अपनी छाती पीट रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के मेयो रोड में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को बंगाल और असम में रखना चाहती हैं. शाह ने ममता से सवाल किया था कि वो साफ करें कि उनके लिये देश की सुरक्षा जरूरी है या वोटबैंक.

Advertisement

बता दें कि असम में जारी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे से कुल 3.29 करोड़ आवेदकों में से 40 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर किए जाने से उनकी नागरिकता को लेकर अनिश्चितता का माहौल खड़ा हो गया था. इसके साथ ही एक राष्ट्रव्यापी राजनीतिक विवाद भी पैदा हो गया. इस मसौदे में 2.89 करोड़ आवेदकों को मंजूरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement