Advertisement

विधानसभा में बहिष्कार को लेकर कांग्रेस पर भड़कीं ममता, कहा- संसद में ऐसा ही होगा

मुख्यमंत्री ने कहा, “आप (कांग्रेस) हर दिन ऐसा नहीं कर सकते. मैंने पांच वर्षों से देख रही हूं कि मैं जब भी भाषण देने आती हूं, वे (कांग्रेस सदस्य) कुछ भी बहाना बनाकर सदन छोड़ देते हैं और उसका बहिष्कार करते हैं. अगर आप कुछ भी कहना चाहते हैं, सदन में आइए और बोलिए.”

ममता बनर्जी (फाइल) ममता बनर्जी (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • कोलकाता,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जारी शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा कार्रवाई का बहिष्कार करने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला और चेताया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) संसद में उसके साथ सहयोग नहीं करेगी.

उन्होंने विधानसभा में कहा, “कुछ लोग सोचते हैं कि अखबारों में अपनी फोटो छपवाने के लिए वह अफवाह फैलाते रहेंगे और झूठे आरोप लगाकर लगातार सदन की कार्रवाई को बहिष्कृत करते रहेंगे. वह किसका बहिष्कार कर रहे हैं? वह अपने ही सिद्धांतों और राजनीति का बहिष्कार कर रहे हैं.”

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, “आप (कांग्रेस) हर दिन ऐसा नहीं कर सकते. मैंने पांच वर्षों से देख रही हूं कि मैं जब भी भाषण देने आती हूं, वे (कांग्रेस सदस्य) कुछ भी बहाना बनाकर सदन छोड़ देते हैं और उसका बहिष्कार करते हैं. अगर आप कुछ भी कहना चाहते हैं, सदन में आइए और बोलिए.”

टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस संसद में एक कदम भी बढ़ाने के लिये उनकी पार्टी का सहयोग मांगती है और यही पार्टी विधानसभा में उनका बहिष्कार कर रही है और बंगाल में टीएमसी के खिलाफ झूठे आरोपों को प्रचारित कर रही है.

उन्होंने कहा, “यह ध्यान रखना कि आप जिस तरह से यहां व्यवहार कर रहें हैं, वैसा ही व्यवहार आपको दिल्ली में देखने को मिलेगा. आप यहां हर दिन सदन की कार्रवाई का बहिष्कार कर दिल्ली में सहयोग की अपेक्षा नहीं रख सकते.”

Advertisement

गौरतलब है कि जल्द ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. अगर टीएमसी संसद में कांग्रेस के खिलाफ जाती है तो मोदी सरकार को घेरने का सपना देख रही कांग्रेस के लिए विपक्षी एकता बड़ा सवाल बन सकती है. हालांकि, अभी तक नोटबंदी-जीएसटी आदि बड़े मुद्दों पर कांग्रेस और ममता लगातार मोदी सरकार का एकसाथ कड़ा विरोध करते हुए नजर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement