Advertisement

'भड़काऊ' भाषण पर बरसीं ममता, कहा- गोली की भाषा बोल रही है BJP

ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री भी गोली की भाषा बोल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भी उसी भाषा में बात कर रहे हैं. इन्हें दिल्ली की जनता का अपमान नहीं करना चाहिए. यह नफरत की राजनीति है. उन्हें विकास की राजनीति करनी चाहिए लेकिन अभी सांप्रदायिक कार्ड खेला जा रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

  • ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना
  • 'संवैधानिक पदों पर बैठे लोग दे रहे ऐसे बयान'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जोरदार हमला बोला. दिल्ली चुनाव में बीजेपी नेताओं के भाषण पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री भी गोली की भाषा बोल रहे हैं.

सबकी भाषा एक जैसी

Advertisement

ममता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भी उसी भाषा में बात कर रहे हैं. इन्हें दिल्ली की जनता का अपमान नहीं करना चाहिए. यह नफरत की राजनीति है. उन्हें विकास की राजनीति करनी चाहिए लेकिन अभी सांप्रदायिक कार्ड खेला जा रहा है. इसका इस्तेमाल हमेशा नहीं कर सकते. टीएमसी प्रमुख ने कहा, 'मुझे लगता है वे (बीजेपी) डरे हुए हैं. अगर कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है तो इससे किसी को क्या परेशानी है. आप उन्हें क्यों डिस्टर्ब कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: केजरीवाल से PM मोदी का सवाल- बिहार की बस को दिल्ली क्यों नहीं आने देते

ममता बनर्जी ने कहा, आज दिल्ली में चुनाव है, कल बिहार और बंगाल में भी होगा. सब जगह वे एक ही कार्ड खेल रहे हैं. बीजेपी में संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी गोली की भाषा बोल रहे हैं. हम भी हिंदू हैं. वे लोग हिंदुस्तान को बदनाम कर रहे हैं.

Advertisement

क्या कहा था योगी ने?

दिल्ली के बदरपुर में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ठीक शाम 5 बजे यहां आना था लेकिन शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते उन्हें देर हो गई. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में अव्यवस्था फैलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में बोले PM मोदी- शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग, इस साजिश को रोकना होगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा, भक्त कभी दंगा फैलाने में भरोसा नहीं करते. हम कांवड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देंगे. अगर सभी धर्म अपने हिसाब से पूजा-पाठ कर सकते हैं, तो कांवड़िया भी कर सकते हैं. लेकिन जो लोग कांवड़ियों का विरोध करते हैं, उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, बोली का नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement