Advertisement

श्रीदेवी का एक और फैशन ब्लंडर, बेडशीट से हो रही उनकी ड्रेस की तुलना

श्रीदेवी का फैशन एक बार फिर वाहवाही बटोरने में नाकाम रहा है. उनकी ड्रेस की तुलना बेडशीट से की गई है.

श्रीदेवी श्रीदेवी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

हाल ही में हुए मामी फिल्म फेस्ट‍िवल में जहां कंगना रनोट, हुमा कुरैशी, डायना पेंटी और कल्कि कोचलिन ने अपनी ड्रेस से दर्शकों का ध्यान खींचा, वहीं श्रीदेवी की ड्रेसिंग निराशाजनक रही. श्रीदेवी की स्टाइलिंग पर पहले भी सवाल खड़े हुए हैं. वे या तो ओवरसाइज्ड ड्रेस में दिखीं या फिर अजीब प्रिंट वाले.

मामी फेस्ट‍िवल में श्रीदेवी ने अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ फ्लोरल प्रिंट पैंट मैचिंग के कफ्तान के साथ पहना. जिसकी तुलना बेडशीट से की गई. उन्होंने इसके साथ मैचिंग का क्लच इस्तेमाल किया था. उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. यह भी कहा गया कि इसी तरह की फ्लोरल प्रिंटवाली ड्रेस में कुछ दिल पहले सोनम कपूर नजर आई थीं. यह ड्रेस उससे कॉपी हो सकती है.

अपनी ही बर्थडे पार्टी में नाइट सूट और बिना मेकअप के दिखीं श्रीदेवी, देखें PHOTOS

Advertisement

श्रीदेवी की बड़ी जाह्नवी के साथ उनकी छोटी बेटी खुशी भी चर्चा में हैं. हाल में खुशी की कुछ फोटोज सोशल मी‍डिया पर वायरल हुई. खुशी की ये फोटो किसी बीच के किनारे की थी और वो इन फोटोज में ब्लैक स्व‍िमशूट में नजर आ रही थीं.

पूल साइड पर दोस्तों के साथ चिल करती खुशी की फोटोज तेजी से नेट पर वायरल हो रही हैं. कुछ दिनों पहले किंग खान शाहरूख की बेटी सुहाना की पूल साइड फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अपनी बहन जान्हवी कपूर की तरह ही खुशी भी जल्द ही लाइमलाइट का हिस्सा बनने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement