Advertisement

शाह के रास्ते में हाथ जोड़े दिखेंगी ममता, TMC ने लगाए स्वागत के पोस्टर

अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीरभूम पहुंचेंगे. योजना के मुताबिक शाह हेलीकॉप्टर से बीरभूम जाएंगे. वह गुरुवार सुबह को तारापीठ के प्रसिद्ध काली मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे.

अमित शाह के स्वागत का नया अंदाज अमित शाह के स्वागत का नया अंदाज
दिनेश अग्रहरि/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीरभूम पहुंचेंगे. इसके पहले रामपुर हाट से बीरभूम का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टर-कटआउट से पट गया है.

रास्ते भर में टीएमसी नेता और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा टीएमसी के जिला अध्यक्ष अणुब्रत के बड़े-बड़े कटआउट दिख रहे हैं. योजना के मुताबिक शाह हेलीकॉप्टर से बीरभूम जाएंगे. वह गुरुवार सुबह को तारापीठ के प्रसिद्ध काली मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. हेलीपैड से काली मंदिर का पांच किलोमीटर का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टरों, कटआउट से पटा दिख रहा है.

Advertisement

कई आदमकद कटआउट में ममता बनर्जी की मुस्कराती हुई तस्वीर है जिसमें वह दोनों हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन कर रही हैं. इनमें बांग्ला के अलावा हिंदी में भी संदेश हैं, जिनमें लिखा हुआ है-'तारापीठ में आए हुए सभी भक्त वृंदों का हार्दिक अभिनंदन.'

टीएमसी के जिला कार्यालय द्वारा सोमवार को काफी हड़बड़ी में ये पोस्टर लगवाए गए. कार्यक्रम के अनुसार, काली मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह लंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद पुरुलिया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर को उनकी एक जनसभा है.

इस पोस्टर वार पर बीजेपी का कहना है कि शारधा घोटाले की सीबीआई जांच की आंच खुद तक पहुंचता देख दीदी पीएम मोदी तक पहुंचने के लिए बेकरार हो गई हैं. बीजेपी के बीरभूम प्रभारी स्वरूप सिन्हा ने कहा, 'वे हमारे पीएम का ध्यान आकर्ष‍ित करने में विफल रही हैं, इसलिए वे अब अमित शाह जी तक पहुंचना चाहती हैं ताकि अप्रत्यक्ष रूप से किसी तरह पीएम तक पहुंच जाएं. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि इसके लिए पैसा कहां से आया? ये सब जनता को धोखा देकर किए गए शारदा घोटाले से मिले धन से किया गया है.'

Advertisement

गौरतलब है कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में टीएमसी को बीरभूम की सभी सीटों पर जीत हासिल हुई थी. विपक्ष यहां जिला परिषद की 42 में से किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी भी नहीं खड़े कर पाया था.

अब इन पोस्टरों के द्वारा टीएमसी बीजेपी अध्यक्ष को अपना दम दिखाना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement