Advertisement

11 साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, पकड़ा गया आरोपी

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में 11 साल पहले हुए एक मर्डर के मामले को पुलिस ने आखिरकार सुलझा ही लिया. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले गिरफ्तार हुआ था लेकिन गवाह न होने की वजह से वह छूट गया था.

पुलिस ने दो गवाहों की गवाही के बाद आरोपी को धरदबोचा पुलिस ने दो गवाहों की गवाही के बाद आरोपी को धरदबोचा
परवेज़ सागर
  • मैनचेस्टर,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में 11 साल पहले हुए एक मर्डर के मामले को पुलिस ने आखिरकार सुलझा ही लिया. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले गिरफ्तार हुआ था लेकिन गवाह न होने की वजह से वह छूट गया था.

एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट के मुताबिक वर्ष 2005 में शहर में रहने वाले 19 साल के शख्स पॉल क्रॉफ्ट पर कुछ अज्ञात लोगों ने बेसबॉल बैट से हमला कर दिया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था लेकिन सिर में गहरी चोट आने के कारण 6 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

हत्या की इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी को कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उस समय सबूतों के अभाव में उसे अदालत ने रिहा कर दिया था. बावजूद इसके पुलिस ने अपनी छानबीन ज़ारी रखी और आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, पहले तो हत्या की दोनों चश्मदीद बयान देने से इंकार कर रही थी लेकिन काफी समझाने के बाद उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. जिसके कारण आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका. पुलिस ने यह भी बताया कि 11 साल पुराने इस केस को सुलझाने के लिए 300 लोगों के बयान लिए गए. इस केस पर विभाग ने लगभग 1.5 मिलियन से भी ज्यादा यूरो खर्च किए, जो कि एक आम हत्या के मामले की जांच से दस गुना ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement