Advertisement

मरी गाय देख सैकड़ों लोगों की भीड़ ने फूंका घर, हवाई फायरिंग कर पुलिस ने बचाया परिवार

गोरक्षा के नाम पर देशभर में शुरू हुआ भीड़ का हिंसक उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला झारखंड के गिरीडीह के देवरी इलाके का है. यहां एक शख्स के घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने पर भड़की भीड़ ने पहले उसे बेरहमी से पीटा, उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

झारखंड के गिरीडीह के देवरी इलाके की घटना झारखंड के गिरीडीह के देवरी इलाके की घटना
मुकेश कुमार
  • रांची,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

गोरक्षा के नाम पर देशभर में शुरू हुआ भीड़ का हिंसक उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला झारखंड के गिरीडीह के देवरी इलाके का है. यहां एक शख्स के घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने पर भड़की भीड़ ने पहले उसे बेरहमी से पीटा, उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

Advertisement

इस घटना में करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने किसी तरह से घायल शख्स की जान बचाई है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात के बाद कई बड़े अधिकारी सहित 200 पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.


जानकारी के मुताबिक, गिरीडीह के देवरी के बेरिया हतियातंद गांव में कुछ लोगो ने उस्मान अंसारी के घर के बाहर एक मरी हुई गाय देखा. इतना देखते ही लोग भड़क गए. लोगों को इकठ्ठा कर पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद भीड़ ने पीड़ित के घर में आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने जैसे ही घायल पीड़ित और उसके परिवार को वहां से बचाने की कोशिश की, तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए. इसमें करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ में घायल हुए आरोपी कृष्णा पंडित को हिरसत में ले लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement