Advertisement

दिल्लीः मसाज कराने स्पा सेंटर गए शख्स की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के रोहिणी में एक युवक की स्पा सेंटर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस स्पा सेंटर के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में एक युवक की स्पा सेंटर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस स्पा सेंटर के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, 34 साल का कमल गुप्ता रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल में खरीददारी करने गया था. दो दिन बाद कमल के बेटे का बर्थडे हैं, इसी की तैयारी के चलते वह मॉल गया था. कमल मसाज कराने के लिए मॉल में बने स्पा सेंटर भी गया.

Advertisement

परिजनों की मानें तो सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कमल फोन पर बात करते हुए स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हुआ था. कुछ ही देर बाद वह व्हील चेयर पर बाहर आया. अस्पताल में इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई.

आखिर कमल के साथ क्या हुआ, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने बताया कि पहले तो स्पा सेंटर ने कमल के वहां आने से ही इनकार कर दिया लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उन्होंने उसकी एंट्री की बात कबूल की.

प्रशांत विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस स्पा सेंटर के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement