Advertisement

WT20: भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हार्ट अटैक से फैन की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में वर्ल्ड टी20 मैच देखने के दौरान एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह शख्स इंडिया-बांग्लादेश का मैच देख रहा था. बताया जा रहा है कि हाईवोल्टेज मैच के दौरान उसे सदमा आ गया था.

हाईवोल्टेज मैच के दौरान क्रिकेट फैन को लगा सदमा हाईवोल्टेज मैच के दौरान क्रिकेट फैन को लगा सदमा
अंजलि कर्मकार
  • गोरखपुर,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में वर्ल्ड टी20 मैच देखते हुए एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह शख्स इंडिया-बांग्लादेश का मैच देख रहा था. बताया जा रहा है कि हाईवोल्टेज मैच के दौरान यह शख्स सदमे में आ गया था.

मुश्फिकुर रहीम के चौकों से लगा सदमा
गोरखपुर के बिस्तौली गांव का रहने वाला ओम प्रकाश टीवी पर इंडिया-बांग्लादेश का मैच देख रहा था. अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक पंड्या ने उस ओवर में उसे नौ रन ही बनाने दिए. बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने पंड्या की दो गेंदों पर दो चौके लगाएं. इससे ओम प्रकाश सदमे में आ गए.

Advertisement

कुछ मिनटों में तोड़ा दम
ओम प्रकाश ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की. कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया. गोरखपुर शिफ्ट होने से पहले मृतक ओम प्रकाश दिल्ली में किराने की दुकान चलाता था. भारत ने ये मैच एक रन से जीत लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement