Advertisement

दिल्ली: मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और कारतूस के साथ एक शख्स गिरफ्तार

सोमवार की सुबह शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मी स्कैनिंग के दौरान एक बैग में हथियार और गोला-बारूद का पता लगते ही हरकत में आ गए. बैग के मालिक को तुरंत धर-दबोचा.

दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन की घटना दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन की घटना
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स को देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है. सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मी स्कैनिंग के दौरान एक बैग में हथियार और गोला-बारूद का पता लगते ही हरकत में आ गए. बैग के मालिक को तुरंत धर-दबोचा.

Advertisement

सीआईएसएफ के मुताबिक, बैग मालिक की पहचान सचिन कपूर (21) के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement