Advertisement

क्या है मैन इन डिस्क साइबर अटैक? आपका फोन हो सकता है टारगेट

इस तरह के अटैक से आपके स्मार्टफोन के ऐप्स क्रैश कर सकते हैं इसके अलावा मोबाइल फोन में बाहर से कोई हैकर खतरनाक कोड भी डाल सकता है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

स्मार्टफोन के एक्सटर्नल स्टोरेज के जरिए आपके डिवाइस पर मैन इन द डिस्क अटैक हो सकता है. चेक प्वॉइंट सिक्योरिटी रिसर्च के मुताबिक एंड्रॉयड सैंडबॉक्स में एक खामी मिली है जो साइबर अटैक्स के लिए मोबाइल के एक्स्टर्नल स्टोरेज को जरिया बनाता है. इस तरह के साइबर अटैक से हैकर्स स्मार्टफोन के एक्सटर्नल स्टोरेज में चुपके से खतरनाक सॉफ्टवेयर रख सकते हैं जो यूजर के फोन को हैक कर सकता है. अब यहां हैकिंग के कई मायने हैं, क्योंकि वो सॉफ्टवेयर आपको ट्रैक भी कर सकता है या ऐसा भी संभव हो की आपको कोई नुकसान न हो.

Advertisement

चेक प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक मैन इन द डिस्क अटैक तब संभव होता है जब कोई ऐप अपने शेयर्ड स्टोरेज को यूज को लेकर चौकन्ना नहीं रहते. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में दो तरह की स्टोरेज होती है. इंटरनल स्टोरेज एंड्रॉयड सैंडबॉक्स के जरिए अलग रहती है दूसरी एक्स्टर्नल स्टोरेज है जिसे आप एसडी कार्ड के तौर पर यूज करते हैं.

THN के मुताबिक एक्स्टर्नल स्टोरेज आम तौर ऐप्लिकेशन्स के बीच फाइल ट्रांसफर के लिए यूज होता है. उदाहरण के तौर पर अगर मैसेजिंग ऐप से आप फोटो भेज रहे हैं तो उस ऐप्लिकेशन को आपके एक्सटर्नल स्टोरेज का ऐक्सेस देना होगा जिसमें मीडिया फाइल्स हैं. कई ऐप्स इसलिए भी एक्स्टर्नल स्टोरेज यूज करते हैं, क्योंकि  इंटरनल स्टोरेज में मेमोरी कम रहती है.

गूगल की तरफ से किसी भी ऐप को एक्सटर्नल स्टोरेज यूज करने को लेकर गाइडलाइन है. इसमें कहा गया है कि ऐप्स को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. डेवेलपर्स को एडवाइस दी जाती है कि ऐप में दी जाने वाली कोई भी एक्जिक्यूटेबल फाइल्स को एक्स्टर्नल स्टोरेज में न रखें.

चेक प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो स्मार्टफोन के एक्स्टर्नल स्टोरेज को यूज करते हैं और इसी से मैन इन द डिस्क अटैक के चांसेस बढ़ जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement