Advertisement

चचेरे भाई को किडनैप कर मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पहचाने जाने के डर से कर दी हत्या

फिरौती के इरादे से किडनैप तो कर लिया, लेकिन जल्द ही आरोपी को समझ आया कि साहिल तो उसे पहचान गया है, जिससे उसकी पोल-पट्टी खुल जाएगी. इसीलिए उसने नींद की ढेर सारी गोलियां खिलाकर साहिल की हत्या कर दी और उसकी लाश को मुरादनगर नहर में फेंक दिया.

चचेरे भाई ने किडनैप कर की नाबालिग की हत्या चचेरे भाई ने किडनैप कर की नाबालिग की हत्या
चिराग गोठी/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

पैसों का लालच किस कदर अंधा बना देती है, इसका ताजा उदाहरण दिल्ली में घटी सनसनीखेज घटना से एकबार फिर सामने आया. दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को किडनैप कर लिया और अपना चाचा से एक करोड़ की फिरौती मांग डाली. हालांकि पहचाने जाने के डर से उसने चचेरे भाई की हत्या भी कर दी. पुलिस नाबालिग की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी चचेरे भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 17 साल के साहिल को किडनैप कर उसकी हत्या करने के आरोप में साहिल के चचेरे भाई 25 वर्षीय पंकज सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंकज का मोबाइल ट्रैक कर उसे पकड़ा गया. आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल भी कर लिया है.

पूछताछ के दौरान पंकज ने बताया कि उसने फिरौती के इरादे से साहिल को किडनैप किया था, लेकिन जल्द ही उसे समझ आया कि साहिल तो उसे पहचान गया है, जिससे उसकी पोल-पट्टी खुल जाएगी. इसीलिए उसने नींद की ढेर सारी गोलियां खिलाकर साहिल की हत्या कर दी और उसकी लाश को मुरादनगर नहर में फेंक दिया.

पुलिस गोताखोरों की मदद से साहिल का शव ढूंढने में लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि साहिल की हत्या करने के बाद पंकज ने साहिल के पिता और अपने चाचा संत मेहरा से फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपयों की मांग की थी.

Advertisement

बता दें कि संत मेहरा नंद नगरी के बी1 ब्लॉक में स्थित एक मकान में अपने तीन तीन भाइयों के साथ रहते हैं. संत मेहरा का मनी एक्सचेंज का बिजनेस है. साहिल के बाद अब संत मेहरा के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी रह गए हैं. साहिल 9वीं क्लास में पढ़ता था.

29 मई की शाम अपने चचेरे भाई पंकज के साथ साहिल घर से निकला लेकिन फिर लौटकर नहीं आया. अगले दिन पंकज घर लौटा तो ऐसे नाटक करने लगा कि उसे साहिल के बारे में कुछ पता ही नहीं हो.

इधर पंकज द्वारा फिरौती मांगे जाने को लेकर घरवालों ने एक दिन पहले ही पुलिस को सूचित कर दिया था और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने किडनैपर्स की तलाश में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर दबिश दी.

लेकिन आरोपी पकड़ा गया आखिर अपने मोबाइल नंबर से, जिससे कॉल कर उसने फिरौत मांगी थी. दरअसल पुलिस मोबाइल नंबर को लगातार ट्रैक कर रही थी. पूरी साजिश से पर्दा उठा तो हर कोई दंग रह गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज की हाल ही में शादी हुई थी, लेकिन वह बेरोजगार था और आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था. साहिल के पिता यानि पंकज का चाचा ने कई बार पंकज की आर्थिक मदद भी की थी. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मुरादनगर नहर में साहिल की लाश तलाश करने में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement