Advertisement

पहली पत्नी संग जिस्मानी रिश्ते के शक में उतारा मौत के घाट

दिल्ली में एक शख्स ने अपनी बीवी के पहले पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को शक था कि अभी भी उसकी बीवी के अपने पहले पति के साथ जिस्मानी संबंध हैं. आरोपी ने हत्या की वारदात को छिपाने के मकसद से लाश का धड़ गुड़गांव में और सिर दिल्ली में फेंक दिया था.

पुलिस ने मृतक की लाश दो हिस्सों में अलग अलग शहरों से बरामद की पुलिस ने मृतक की लाश दो हिस्सों में अलग अलग शहरों से बरामद की
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

दिल्ली में एक शख्स ने अपनी बीवी के पहले पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को शक था कि अभी भी उसकी बीवी के अपने पहले पति के साथ जिस्मानी संबंध हैं. आरोपी ने हत्या की वारदात को छिपाने के मकसद से लाश का धड़ गुड़गांव में और सिर दिल्ली में फेंक दिया था.

हत्या का यह सनसनीखेज मामला बाहरी दिल्ली का है. बाहरी जिले में रहने वाला मुकेश नामक शख्स अचानक गायब हो गया. परिजनों ने पुलिस को उसके गुम हो जाने की शिकायत की. पुलिस और घरवाले उसे तलाश रहे थे. तभी पुलिस को खबर मिली कि द्वारका इलाके में एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर मिला है. जाहिर है मामला हत्या का था.

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को बरामद कर लिया. मगर पुलिस के लिए परेशानी यह थी कि धड़ का कुछ पता नहीं था. सिर से मृतक की शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान मुकेश के रूप में हो गई. इसी दौरान दिल्ली पुलिस को खबर मिली कि सीमा से लगे हरियाणा के गुडगांव शहर में पुलिस ने एक पुरुष का धड़ बरामद किया है. जिसका सिर गायब है.

पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि मुकेश का कत्ल करने के बाद उसके सिर को दिल्ली में फेंका गया और धड़ को गुडगांव में ठिकाने लगाया गया. किसी तेज धार हथियार से उसका गला काटकर कत्ल किया गया था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. सबसे पहले पुलिस ने मुकेश के फोन की सीडीआर निकलवाई.

बस उसी के बाद कॉल डिटेल से मामला खुलने लगा और उसी के आधार पर पुलिस ने 25 वर्षीय रोहित नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने रोहित से सख्ती के साथ पूछताछ की तो इस कत्ल की वारदात से पर्दा उठ गया. रोहित ने पुलिस को बताया कि मृतक मुकेश उसकी पत्नी का पहला पति था.

Advertisement

उसे शक था कि आज भी उसकी पत्नी के मुकेश के साथ संबंध हैं. बस इसी शक के चलते उसने मुकेश को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. उसने अपनी योजना के तहत मुकेश को पार्टी के बहाने मंगोलपुरी इलाके में बुलाया और फिर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर तेजधार आरी से उसका गला काट दिया.

हत्या के सबूत मिटाने के मकसद से रोहित ने मुकेश के सिर को उसके धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसने लाश का सिर दिल्ली के द्वारका इलाके में और धड़ गुडगांव में फेंक दिया. लेकिन मुकेश की कॉल डिटेल से सारा मामला खुल गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement