Advertisement

भतीजे की खुदकुशी का बदला लेने के लिए चाचा ने कर दी भतीजी की हत्या!

मध्य प्रदेश में जुर्म की ऐसी वारदात सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. यहां पर खरगोन थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने भतीजे की मौत का बदला लेने के लिए अपनी ही भतिजी को कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • कुम्हारखेड़ा से 19 साल की पूजा का शव कुएं से बरामद हुआ था
  • हर्षित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी

मध्य प्रदेश में जुर्म की ऐसी वारदात सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. यहां पर खरगोन थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने भतीजे की मौत का बदला लेने के लिए अपनी ही भतीजी को कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी का नाम कमलेश है. वहीं उसके भतीजे का नाम हर्षित था और भतीजी का नाम पूजा. खरगोन थाना इंचार्ज एलएस डागुर ने बताया कि आरोपी हर्षित के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का जिम्मेदार पूजा को मानता था. इसी का बदला लेने के लिए कमलेश ने पूजा की हत्या कर दी.

Advertisement

कमलेश एक दिन बातों में फंसाकर अपनी भतीजी को कुएं के पास ले गया और कुएं में धकेलकर उसकी हत्या कर दी. कमलेश और पूजा की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसे को पकड़ा. वहीं कमलेश ने स्वीकारा कि बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया.

कुम्हारखेड़ा इलाके से 19 साल की पूजा राठौड़ का शव एक कुएं से बरामद किया गया था. थाना प्रभारी ललितसिंह डागुर ने बताया कि हर्षित के दादा जगदीश राठौड़ और पूजा के दादा रामचंद्र राठौड़, दोनों सगे भाई थे. हर्षित खरगोन के स्वर्णकार कॉलोनी में पढ़ाई के लिए कमरा किराए से लेकर रह रहा था. यहां हर्षित अपनी चचेरी बहन पूजा राठौड़ से एकतरफा प्यार करने लगा. हर्षित को पूजा ने रिश्तेदारी की कई बार समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माना. आखिर में हर्षित ने 19 नवंबर 2018 को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

कमलेश 22 मार्च 2019 को पूजा को अपने गांव धवली थाना वरला लेकर गया और एक दिन वहीं पर रखा. 23 मार्च को वह पूजा को खरगोन वापस छोड़ने के लिए कुम्हाराखेड़ा वाले रोड़ से वाहन आ रहा था. इस दौरान उसने भगवानपुरा जाने से पहले रास्ते में बने कुंए को देखा और पूजा को वहां ले जाकर कुएं में धक्का देकर गिरा दिया, जिससे पूजा की मृत्यु हो गई. पुलिस को कमलेश और मृतिका की कॉल डिटेल देखकर शक हुआ. पुलिस ने 26 सितंबर को कमलेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया. पूछताछ में कमलेश ने खुलासा किया.

(उमेश रेवालिया के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement