Advertisement

नोएडा: होटल के कमरे में मिली युवती की लाश

नोएडा के एक पांच सितारा होटल में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बाकायदा एक सुसाइड नोट भी लिखा लेकिन जब होटल के कमरे से लाश बरामद हुई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो खुद ही सरेंडर कर दिया.

aajtak.in
  • नोएडा,
  • 19 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

नोएडा के एक पांच सितारा होटल में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बाकायदा एक सुसाइड नोट भी लिखा लेकिन जब होटल के कमरे से लाश बरामद हुई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो खुद ही सरेंडर कर दिया.

पुलिस अभी अपनी तफ्तीश में जुटी ही थी कि इंशात ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर ये कबूल किया कि उसने ही अपनी पत्‍नी की गला दबाकर हत्या की है. इशांत के मुताबिक वो रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आ चुका था. इशांत की माने तो उसकी शादी आकाक्षां से साल 2011 में हुई थी. शुरुआत में सब ठीक ठाक चला लेकिन पिछले छह महिने से दोनों के बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो गये थे. इशांत अपने बिजनेस के सिलसिले में नोएडा आया था जबकि उसकी पत्‍नी आकाक्षां नोएडा अपने भाई से मिलने के लिए आई थी.

Advertisement

इशांत के मुताबिक कत्ल की इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने इस मामले को खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की. खुद एक सुसाइड नोट लिखा लेकिन बाद में वो पुलिस के सामने आ गया.

बताया जा रहा है कि इशांत यूपी के मुगलसराय का रहने वाला है और आकांक्षा ने भी नोएडा के किसी नामी इंस्टिट्यूट से पड़ाई की थी. फिलहाल पुलिस इशांत से ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी भी क्या नाराज़गी थी कि उसने पत्‍नी को मौत के घाट ही उतार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement