Advertisement

दिल्लीः कार हटाने को लेकर हुई कहासुनी, युवक को उतारा मौत के घाट

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रोडरेज की घटना में युवक की हत्या कर दी गई. दुकान के आगे से कार हटाने की बात को लेकर पहले झगड़ा होता है, झगड़ा मारपीट में बदलता है और फिर कार सवार दुकान मालिक को कार से बुरी तरह कुचलकर वहां से फरार हो जाते हैं.

रोडरेज की घटना में तरूण की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई रोडरेज की घटना में तरूण की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रोडरेज की घटना में युवक की हत्या कर दी गई. दुकान के आगे से कार हटाने की बात को लेकर पहले झगड़ा होता है, झगड़ा मारपीट में बदलता है और फिर कार सवार दुकान मालिक को कार से बुरी तरह कुचलकर वहां से फरार हो जाते हैं.

रोडरेज की यह घटना दिल्ली स्थित रोहिणी के जैन नगर की है. मृतक का नाम तरूण (39 वर्ष) था. पुलिस के मुताबिक, तरूण अपने भाई मनीष के साथ मिलकर रेस्टोरेंट चलाता था. गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे एक कार इनके रेस्टोरेंट के आगे आकर रूकी. कार में दो युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक नीचे उतरा और दुकान में सामान लेने चला गया.

Advertisement

काफी वक्त बीत जाने के बाद मनीष ने कार में बैठे युवक से कार हटाने को कहा. इस बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. इस बीच युवक का दूसरा साथी भी वहां पहुंच गया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा. जिसके बाद दोनों युवक कार में बैठे और उन्होंने मनीष की स्कूटी को टक्कर मार दी और भागने लगे.

तरूण कार के आगे आकर उन्हें रोकने की कोशिश करने लगा कि तभी युवकों ने तरूण को टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट पर गिर गया. कार रोकने के बजाय आरोपियों ने कार की रफ्तार तेज कर दी. कुछ दूरी पर उन्होंने ब्रेक मारकर तरुण को नीचे गिरा दिया और उसे कुचलकर वहां से फरार हो गए.

घायल तरुण को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तरुण की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर मिल गया है. पुलिस की एक टीम कार मालिक के पते पर रवाना हो गई है. बताते चलें कि तरूण शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. तरूण की मौत से उसके परिजन बेहद सदमे में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement