Advertisement

Airtel ने इस शख्स को थमाया 1.86 लाख रुपये का मोबाइल बिल

अगर आपको पता चले कि आपका मोबाइल बिल करीब दो लाख रुपये आया है, तो आपकी क्या हालत होगी. दिल्ली के एक बिजनेसमैन नितिन सेठी के साथ ऐसा ही हुआ. नितिन को एयरटेल की तरफ से 1,86,553 रुपये का बिल थमाया गया और कंपनी ने नितिन को तत्काल बिल भरने को भी कहा.

Airtel ने युवक को दिया 1.86 लाख रुपये का मोबाइल बिल Airtel ने युवक को दिया 1.86 लाख रुपये का मोबाइल बिल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

अगर आपको पता चले कि आपका मोबाइल बिल करीब दो लाख रुपये आया है, तो आपकी क्या हालत होगी. दिल्ली के एक बिजनेसमैन नितिन सेठी के साथ ऐसा ही हुआ. नितिन को एयरटेल की तरफ से 1,86,553 रुपये का बिल थमाया गया और कंपनी ने नितिन को तत्काल बिल भरने को भी कहा.

 

नितिन को ये बिल 8 जून से 7 जुलाई के बीच आया, ध्यान देने वाली बात है कि नितिन के बिल पर क्रेडिट की लिमिट 14,000 रुपये है, जबकि बिल 1,86,553 रुपये का आया है. हुआ कुछ यूं कि नितिन जून में अपने परिवार के साथ दुबई गए थे. इस दौरान उन्होंने 2,999 रुपये में 10 दिन का इंटनरेशनल रोमिंग पैक भी लिया था.

Advertisement

 

जब नितिन दुबई से भारत वापस आए तो उनके नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग शो करने लगा. इस बाद जब नितिन ने अपना बिल चेक किया तो उन्हें बिल देखकर झटका लगा. कंपनी ने 1,86,553 रुपये का बिल थमा दिया था. इस पर नितिन ने कंपनी को इसकी जानकारी दी लेकिन बिल के हेराफेरी का मामला साफ नहीं हुआ.

 

जब एयरटेल की तरफ से उनके कनेक्शन को खत्म किए जाने के मैसेज नितिन को मिलने लगे, तब कहीं परेशान होकर नितिन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और एयरटेल को इस बारे में फिर से सारी जानकारी साझा की. इसके बाद जो रिपोर्ट्स सामने आईं उसके मुताबिक नितिन का बिल कंपनी ने ठीक कर दिया है. एयरटेल ने बताया ऐसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement