Advertisement

दिल्लीः पैसों के लिए लिखी अपनी मौत की स्क्रिप्ट, बीमा कंपनी को ऐसे लगा रहे थे चूना

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा शातिर शख्स आया है, जिसने जल्द अमीर बनने के लिए अपनी ही मौत की स्क्रिप्ट लिख दी. आरोपी बीमा एजेंट की मिलीभगत से खुद का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर बीमा कंपनी को चूना लगाने की फिराक में था.

पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी दिनेश (शर्ट) और प्रह्लाद (टी-शर्ट) पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी दिनेश (शर्ट) और प्रह्लाद (टी-शर्ट)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा शातिर शख्स आया है, जिसने जल्द अमीर बनने के लिए अपनी ही मौत की स्क्रिप्ट लिख दी. आरोपी बीमा एजेंट की मिलीभगत से खुद का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर बीमा कंपनी को चूना लगाने की फिराक में था. इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब होते, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

आरोपी दिनेश गुप्ता जल्द अमीर बनने के ख्वाब देख रहा था. उसने कई बिजनेस में भी हाथ आजमाया लेकिन हर बिजनेस में उसे नुकसान झेलना पड़ा. फिर उसकी मुलाकात प्रह्लाद नामक बीमा एजेंट से हुई. प्रह्लाद ने उसे जल्द अमीर बनने का एक आसान तरीका बताया.

Advertisement

उसने दिनेश को बीमा कराने को कहा और फिर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट की बदौलत इंश्योरेंस मनी हासिल करने का रास्ता सुझाया. जिसके बाद दिनेश ने अपना तीस लाख रुपये का बीमा कराया. तय प्लान के मुताबिक एक दिन दिनेश अचानक गायब हो गया. परिजनों ने बताया कि दिनेश की मौत हो चुकी है.

प्रह्लाद ने दिनेश का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट भी बनवा दिया. करीब एक साल बीत जाने के बाद परिजनों ने बीमा कंपनी में इंश्योरेंस मनी के लिए क्लेम किया. बीमा पहली बार में क्लेम नहीं हो पाया. इसके बाद प्रह्लाद ने इस बार पूरी तैयारी के साथ क्लेम लेने का आवेदन किया. इस बार उन्हें रकम मिल भी जाती लेकिन तभी क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लग गई.

क्राइम ब्रांच की पड़ताल में इंश्योरेंस मनी हड़पने के लिए की जा रही धोखाधड़ी की खबर पुख्ता निकली. जिसके बाद टीम ने दिनेश को धर दबोचा. पूछताछ में दिनेश ने अपने प्लान का खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच ने दिनेश की निशानदेही पर एजेंट प्रह्लाद को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल क्राइम ब्रांच प्रह्लाद से पूछताछ कर पता लगा रही है कि क्या वह पहले भी इसी तरह से बीमा कंपनियों को चूना लगा चुका है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement