Advertisement

UP: 10 साल के बच्चे को घोड़ी से बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने 10 साल के मासूम को घोड़ी से बांधकर घसीट-घसीट कर मार डाला.

ब्रजेश मिश्र
  • कानपुर,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने 10 साल के मासूम को घोड़ी से बांधकर घसीट-घसीट कर मार डाला.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात कानपुर में रसूलाबाद के रजपुरवा गांव में 14 अक्टूबर को हुई थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा बड़ों के बीच पहुंच गया और आरोपी ने इसका बदला लेने की ठान ली.

चीखता रहा बच्चा लेकिन वह रुका नहीं...
घटना वाले दिन 10 वर्षीय लड़का जंगल की ओर गया हुआ था. आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर पहले पिटाई की और फिर उसके पैर पर रस्सी बांधकर घोड़ी को दौड़ा दिया. मासूम बच्चा चीखता रहा लेकिन आरोपी नहीं रुका. आखिर में जब वह रुका तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थीं.

पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी तांगा चलाता है. उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement