Advertisement

UP विधानसभा के बाहर युवक ने बच्चे के साथ की आत्मदाह की कोशिश, SP पार्षद पर मकान कब्जाने का आरोप

गणतंत्र दिवस के रिहर्सल के दौरान लखनऊ में विधानसभा के बाहर एक शख्स ने बच्चे के साथ आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित शख्स ने समाजवादी पार्टी के पार्षद पर उसके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

लखनऊ विधानसभा के बाहर की आत्मदाह की कोशिश लखनऊ विधानसभा के बाहर की आत्मदाह की कोशिश
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

गणतंत्र दिवस के रिहर्सल के दौरान लखनऊ में विधानसभा के बाहर एक शख्स ने बच्चे के साथ आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित शख्स ने समाजवादी पार्टी के पार्षद पर उसके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

26 जनवरी की तैयारियों को लेकर मंगलवार सुबह लखनऊ में विधानसभा के बाहर कार्यक्रमों की रिहर्सल जारी थी, कि विधानसभा के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुन्ना नाम का एक युवक बच्चे के साथ आत्मदाह की कोशिश करने लगा.

Advertisement

मुन्ना ने बच्चे और खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. इससे पहले कि मुन्ना बच्चे और खुद को आग लगा पाता पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. मुन्ना ने एक सपा पार्षद पर उसका मकान कब्जाने का आरोप लगाया है.

मुन्ना का आरोप है कि कई शिकायतों के बावजूद पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लिहाजा उसे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा. फिलहाल मुन्ना से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement