Advertisement

ईरान में फंसा मंदाना करीमी का परिवार, बोलीं- टेस्ट नहीं हो रहे, सरकार गैरजिम्मेदार

एक्ट्रेस मंदाना करीमी का परिवार ईरान में रहता है. वहां की परेशानियों के बारे में बताते हुए मंदाना ने कहा कि वहां खुली दकानों के आगे हैंड वॉश स्टेशंस बनाए हैं. वहां कोरोना का टेस्ट भी मौजूद नहीं है.

मंदाना करीमी मंदाना करीमी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने लोगों के कहीं आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स, रेल, बसें सब कुछ बंद पड़ा है. विदेशी वापस अपने घर नहीं जा सकते और यहां रह रहे लोग विदेश में बसे अपने परिवार से मिल नहीं सकते. ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों एक्ट्रेस मंदाना करीमी का है. ईरान मूल की एक्ट्रेस मंदाना करीमी अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं. एक्ट्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि उनके परिवार वाले इस समय बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं.

Advertisement

मंदाना करीमी ने बताया- 'भारत में पिछले दो हफ्तों से यह हालात है लेकिन मैं पिछले 60 दिनों से इस सिचुएशन को झेल रही हूं. मेरी मां इस होली में यहां मेरे साथ होने वाली थीं लेकिन वे नहीं आ पाई. वहां उनके साथ हैंड सैनिटाइजर और दवा को लेकर बहुत परेशानी है. हम बस इंटरनेट के जरिए एक दूसरे से संपर्क कर पा रहे हैं. वहां बहुत बुरा हाल है.'

मंदाना ने वहां की सरकार को भी दुत्कारते हुए कहा कि ईरान में सरकार लोगों की बिल्कुल मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा- 'सरकार के इस गैर-जिम्मेदार रवैये के कारण वहां की कम्युनिटी ने खुली दकानों के आगे हैंड वॉश स्टेशंस बनाए हैं. वहां कोरोना का टेस्ट भी मौजूद नहीं है, इसलिए वे संक्रमित इंसान को आईसीयू ले जाते हैं जहां उनके इलाज का कोई ठिकाना नहीं है.'

Advertisement

कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली को हुई दवा-राशन की परेशानी, गोवा प्रशासन ने की मदद

मंदाना इस वक्त मुंबई के बांद्रा स्थ‍ित अपने घर में हैं. वे पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही हैं. मंदाना ने अपने बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- 'स्ट्रेस किसी की मदद नहीं करता है. आप एक वायरस से लड़ रहे हैं जिसका लेना देना आपके इम्यून सिस्टम से है. मैं शुरुआत के 3-4 दिन स्ट्रेस की वजह से वर्कआउट नहीं कर पाई थी क्योंकि मैं दिनभर फोन पर उनसे बात करती रहती थी. लेकिन इसका मुझपर गलत असर हुआ. फिर मैंने खुद को दोबारा काम पर लगाया और वर्कआउट शुरू करना शुरू किया.'

बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करेंगी सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त जैस्मिन भसीन? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

खाना स्टोर करना सीख रही हैं मंदाना करीमी

उन्होंने अपनी दिक्कतों का भी जिक्र किया. मंदाना ने- 'मैं खाना स्टोर करना सीख रही हूं. क्योंकि मैं हमेशा ट्रैवल करती रहती हूं इसलिए कभी खाना स्टोर नहीं किया. अब पैकेज चिकन और फ्रेश वेजीज स्टोर करना सीख रही हूं. मेरे पास दो कुत्ते भी हैं. अब ऐसे ही होगी हमारी नई जिंदगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement