Advertisement

क्या कूल हैं हम-3 की ऐक्ट्रेस मंदना ले रही हैं किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग

एकता कपूर की सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' में लीड रोल निभाने जा रहीं एक्ट्रेस मंदना करीमी अपनी खूबसूरती को कायम रखने के अलावा अपनी बॉडी की फिट रखने में भी यकीन रखती हैं.

Mandana Karimi Mandana Karimi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

एकता कपूर की सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' में लीड रोल निभाने जा रहीं एक्ट्रेस मंदना करीमी अपनी खूबसूरती को कायम रखने के अलावा अपनी बॉडी की फिट रखने में भी यकीन रखती हैं.

इस सेक्स कॉमेडी में मंदना, तुषार कपूर के साथ नजर आएंगी. वह अपने लुक पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं इसलिए खुद को फिट रखने के लिए पिलेट्स और किकबॉक्सिंग फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक,  मंदना ने किकबॉक्सिंग और पिलेट्स ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है साथ ही वह अपनी फिटनेस के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करतीं. मंदना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'शैलेंद्र मुझे किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं और नम्रता पुरोहित पिलेट्स में मेरी मदद कर रही हैं. किकबॉक्सिंग से मुझे मेरी सहनशक्ति को बढ़ाने में मदद मिली है और पिलेट्स से मुझे ध्यान और मजबूती की शिक्षा मिल रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement