Advertisement

थमी नहीं मंदसौर हिंसा की आग, प्रदर्शन जारी, नरसिंहगढ़ हाईवे को किसानों ने किया जाम

मध्य प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन थमता हुआ नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां हिंसा के खिलाफ भोपाल में अनशन पर है.

भोपाल में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
केशवानंद धर दुबे/संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

मध्य प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन थमता हुआ नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां हिंसा के खिलाफ भोपाल में अनशन पर है. वहीं राज्य में जगह-जगह किसानों का प्रदर्शन जारी है. राजगढ़ जिले में शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने नरसिंहगढ़ हाईवे जाम कर दिया. और भी कई इलाकों से प्रदर्शन जारी रहने और पुलिस से झड़प की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा भोपाल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Advertisement

राज्य में किसानों के प्रदर्शन पर 10 UPDATE-

1. राजगढ़ जिले में किसान आंदोलन को लेकर किसानों ने नरसिंहगढ़ हाईवे जाम किया. हाइवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार.

2. होशंगाबाद में किसानों के प्रदर्शन से निपटने के लिए होम गार्ड, ग्राम रक्षा समिति और अन्य ग्रामीण सुरक्षा कार्यकर्ताओं को विशेष पुलिस ऑफिसर का दर्ज दिया गया है. जिले में पुलिस बल की कमी को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए आदेश. 10 जून से 17 जून तक प्रभावी रहेगा आदेश.

3. मंदसौर में फिलहाल हालात सामान्य हैं. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.

4. सिहोर में सड़क पर उतरा किसानों का हुजूम, सुरक्षा के तमाम ऐहतियात के बावजूद ट्रक में लगाई आग. सिहोर में आगजनी के बाद भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस दागे आंसू गैस के गोले.

Advertisement

5. भोपाल के करीब इंदौर हाईवे पर भी किसानों का जोरदार हंगामा, भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले.

6. भोपाल के पास टोल नाके पर किसानों का विरोध प्रदर्शन, घंटों तक रोकी ट्रैफिक, पुलिस से झड़प.

7. मध्यप्रदेश के रायसेन में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया.

8. बीजेपी ने किसान आंदोलन में भड़की हिंसा को कांग्रेस की साजिश बताया, जीवीएल नरसिम्हा राव बोले बार-बार चुनावी हार के बाद अब कांग्रेस किसान आंदोलन को बना रही हथियार

9. मंदसौर में किसानों ने उग्र प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में शांति बहाली के लिए शनिवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. शिवराज भोपाल के दशहरा ग्राउंड में अनशन पर बैठे हैं.

10. इस बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी के वे पक्ष में नहीं हैं. किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement