Advertisement

मेनका गांधी ने चिट्ठी लिखकर छात्रों के जंक फूड खाने पर रोक की मांग की

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को चिट्ठी लिखकर स्कूल की कैंटीन में जंक फूड पर रोक लगाने की मांग की है.

महिला और बाल विकास मंत्री मेनेका गांधी महिला और बाल विकास मंत्री मेनेका गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर स्कूल की कैंटीन में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.

ये कदम उन्होंने सरकारी पैनल की जंक फूड (एचएफएसएस) पर आई रिपोर्ट के बाद उठाया है जिसमें कहा गया है कि इस खाने में वसा, नमक और चीनी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. इस पेनल ने ही स्कूल कैंटीन और इसके आसपास तकरीबन 200 मीटर के इलाके में स्कूल के समय जंक फूड न बेचने दिए जाने की सिफारिश की थी.

Advertisement

मेनेका ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के मामले में दखल की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement