Advertisement

दिल्ली मेट्रो के महिला कोच को बीच में करें, मेनका गांधी ने सलाह दी

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय डीएमआरसी से अनुरोध करेगा कि 'अगर संभव हो तो, पहला और अंतिम दोनों डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित होने चाहिए, अन्यथा बीच का डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होना चाहिए जिससे उनके लिए चढ़ना आसान हो.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी
सना जैदी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दिल्ली मेट्रो में बढ़ती भीड़ पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं के लिए आरक्षित कोच को बीच में करने की सलाह दी है.

>

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख को पत्र लिखेंगी. मौजूदा नियमों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो प्रत्येक ट्रेन में किसी एक डिब्बे, पहले या अंतिम, को महिला यात्रियों के लिए आरक्षित रखता है.

Advertisement

>

मेनका ने कहा, 'दिनों-दिन मेट्रो ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है, ऐसे में महिला यात्रियों के लिए आरक्षित पहले डिब्बे तक पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है. यह डिब्बे या तो ट्रेन के बीच में हों, या फिर दोनों ओर हों. हम यह अनुरोध करते हुए डीएमआरसी प्रमुख को पत्र लिखेंगे.'

>

उन्होंने कहा कि मंत्रालय डीएमआरसी से अनुरोध करेगा कि 'अगर संभव हो तो, पहला और आखरी दोनों डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित होने चाहिए, अन्यथा बीच का डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होना चाहिए जिससे उनके लिए चढ़ना आसान हो.'

>

डीएमआरसी के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में अवैध रूप से यात्रा करने के मामले में इस वर्ष 3,000 से ज्यादा पुरुष यात्रियों को पकड़कर उनपर जुर्माना लगाया गया. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में फैले दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 150 से ज्यादा स्टेशन हैं.

Advertisement

>

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement