Advertisement

मेनका ने किया बचाव, मनसे की तनुश्री को Bigg Boss जाने पर धमकी

तनुश्री दत्ता मामले के बाद एक ओर जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठने लगी है, वहीं मनसे ने तनुश्री के बिग बॉस में जाने पर सवाल उठाए हैं.

तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब चर्चा है कि तनुश्री बिग बॉस 12 में वाइल्डकार्ड एंट्री लेने के लिए यह सब कर रही हैं. इस पर मनसे नेता का कहना है कि यदि तनुश्री ये सब विवाद बिग बॉस में जाने के लिए खड़ा कर रही हैं तो वे इस शो को नहीं चलने देंगे. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने तनुश्री मामले पर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि देश में महिलाओं के शोषण के खिलाफ Me Too India नाम से कैंपेन चलना चाहिए.

Advertisement

मनसे नेता अमय खोपकर का कहना है, 'अगर ये सब बिग बॉस जैसे शो में जाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट है तो हम बिग बॉस नहीं चलने देंगे.जब मुझे पता चला कि तनुश्री बिग बॉस में जा रही है तभी मैंने यह बयान किया कि अगर बिग बॉस के लोग इनको शो में एंट्री देते हैं तो हम बिग बॉस नहीं होने देंगे.'

मीडिया से बात कर खराब हुई तनुश्री दत्ता की तबीयत, ब्रेक पर गईं

मनसे नेता ने आगे कहा, "तनुश्री दत्ता ने जो आरोप हमारी पार्टी पर लगाए हैं, उनका इस्तेमाल वह गलत जगह कर रही हैं." हालांकि, इस बात की कोई पुष्ट‍ि नहीं है कि तनुश्री बिग बॉस में जा रही हैं या नहीं. बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म की शूटिंग के दौरान मनसे नेताओं ने उनकी कार में तोड़फोड की थी. 

Advertisement

मिल रही धमकियों को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने तनुश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि तनुश्री की सुरक्षा का मतलब नाना पाटेकर के खिलाफ होना नहीं है.

दूसरी ओर तनुश्री के मामले को देखते हुए मेनका गांधी ने कहा है कि देश में किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार ने पहल करते हुए सोशल मीडिया पर 'SHe BOx' शुरू किया है, जिसमें शोषण की शिकार महिला शिकायत कर सकती है. ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

तनुश्री-नाना विवाद: दोबारा केस खोलने के लिए तैयार नहीं है CINTAA

मेनका ने कहा कि देश में भी शोषण के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए और 'Me Too India' नाम से अभियान चलना चाहिए, जिसमें किसी भी स्तर पर यदि कोई महिला शोषण का शिकार हो तो वह हमसे शिकायत करे और हम उस मामले की जांच करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement