Advertisement

सनी देओल को सनी लियोनी बोलने पर ट्रोल हुआ था एंकर, अब कॉन्डम कंपनी ने भी लिए मजे

सनी देओल को सनी लियोनी बोलने वाले एंकर को अब मशहूर कॉन्डम कंपनी ने ट्रोल किया है.

सनी लियोनी Photo इंस्टाग्राम सनी लियोनी Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

सनी लियोनी ने भले ही लोकसभा चुनाव ना लड़ा हो, लेकिन वे लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान जबरदस्त चर्चा में रहीं. दरअसल एक टीवी न्यूज़ एंकर ने इलेक्शन काउंटिंग के वक्त सनी देओल को सनी लियोनी कह दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस एंकर को ट्रोल किया जा रहा है. अब एक मशहूर कॉन्डम कंपनी ने भी एंकर पर एक हल्का फुल्का कटाक्ष किया है.

Advertisement

दरअसल, कॉन्डम बनाने के लिए मशहूर मैनफोर्स ने एक पोस्ट में कहा, 'डियर, हम समझ सकते हैं. सनी हमारे दिमाग पर भी हमेशा छाई रहती हैं.'

इस ट्वीट के सामने आने पर कई लोगों ने एक बार फिर एंकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि इस घटना पर सनी लियोनी ने भी ट्वीट किया था और उन्होंने पूछा था कि वे कितने वोटों से आगे चल रही हैं ? सनी के इस ट्ववीट पर काफी लोगों ने हैरानी जताई थी कि बॉलीवुड स्टार होने के बावजूद सनी चुनावों में गहरी दिलचस्पी दिखा रही हैं. वहीं कई लोगों ने ये भी कहा था कि सनी लियोनी अगर चुनाव लड़ेंगी तो आसानी से जीत जाएंगी.  

बता दें कि सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. वे पिछले कुछ महीनों से चुनाव प्रचार में पूरे परिवार के साथ व्यस्त थे. उन्होंने गुरदासपुर की जनता से मुलाकात के लिए कई रैलियां और रोड शो किए थे और आज तक के साथ खास बातचीत में कहा था कि चुनाव जीतने के बाद विपक्ष के साथ बहस करने के लिए भी तैयार हैं. सनी देओल ने जिस सीट से चुनाव लड़ा है, उसके एमपी पहले विनोद खन्ना थे. उनके निधन के बाद सनी देओल को इस सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement