Advertisement

मंगलौर पुलिस ने 2000 लोगों को भेजा नोटिस, पूछा- प्रदर्शन के आसपास क्या कर रहे थे?

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में मंगलौर पुलिस ने केरल के साथ कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नोटिस भेजा है.

CAA के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI) CAA के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI)
नोलान पिंटो
  • मंगलौर,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

  • CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 2000 लोगों को नोटिस
  • मंगलोर पुलिस ने पूछा विरोध प्रदर्शन के दौरान क्यों रहे मौजूद

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में मंगलौर पुलिस ने केरल के साथ कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नोटिस भेजा है.

सूत्रों का कहना है कि कासरगोड और आसपास के रहने वाले करीब 2000 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है और उनसे पूछा है कि वह सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान आसपास क्यों मौजूद थे. इसके साथ ही कई सिम कार्ड मालिकों को भी नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

नोटिस सभी सिम कार्ड मालिकों को जारी किया गया है. मंगलोर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुआ था. कर्नाटक के तटीय इलाकों में बड़ी संख्या में प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान करीब 15 किलोमीटर के दायरे में लोग उमड़े थे. कासरगोड़े केरल का सबसे उत्तरी भाग है.

प्रदर्शनकारियों को जारी नोटिस

इन धाराओं के तहत नोटिस हुआ जारी

दो राज्यों के बीच की यह सीमा बेहद विवादित है. तुलुंडू का यह सांस्कृतिक इलाका है. प्रदर्शनकारियों को भारतीय दंड सहिंता की धारा 143, 147, 188, 353, 322, 324, 427, 307, 120 ए, 149 और केएलडीपी की धारा 951 के तहत आरोप लगा है. इसके साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

कर्नाटक के मंगलोर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी. दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद सरकार को आोलचनाओं का सामना करना पड़ा था. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कर्नाटक के बेंगलुरू, कलबुरगी और शिवमोगा में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement