Advertisement

मणिकर्णिका 60 करोड़ के पार, कंगना रनौत ने मनाया जश्न

Kangana Ranaut celebrates success of Manikarnika मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी ने रिलीज के 5 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म का निर्देशन खुद कंगना और क्रिश ने किया है.

रंगोली-कंगना रंगोली-कंगना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' अब तक कुल 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसी खुशी में कंगना ने अपने घर पर फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी है. इस पार्टी में कंगना की बहन रंगोली चंदेल और उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए. रंगोली ने पार्टी का एक वीडियो भी शेयर किया. सेलिब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा- 'शानदार रिस्पॉन्स का जश्न'. इस वीडियो में कंगना ने ब्लू कलर की साड़ी को लाइट ग्रीन के ब्लाउज के साथ टीमअप किया था. साथ ही उन्होंने मैचिंग झुमके भी कैरी किए थे. ये झुमके उनके एथनिक लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. इस लुक में कंगना बेहद शानदार लग रही थी. माथे पर लगी बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. बता दें कि कंगना हमेशा ही अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं.

फिल्म को लेकर विवाद बना हुआ है. मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश कंगना पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कंगना फिल्म में सब कुछ खुद करना चाहती थी. उन्होंने को-स्टार के सीन हटवा दिए थे. वो फिल्म में छाए रहना चाहती थी. वहीं कंगना भी चुप नहीं रहीं.

Advertisement

उन्होंने भी क्रिश पर पलटवार करते हुए कहा- क्रिश के आरोप गलत हैं. इस तरह से इंटरव्यू देने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. अगर वो सही हैं तो खुद को साबित करें. फिल्म रिलीज हो चुकी है. मैंने अपने दम पर सब पाया है. रोने-धोने से कुछ नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा- मुझसे सबक सिखाने के लिए वो सोनू सूद, मिष्टी चक्रवर्ती और अपूर्व असरानी के साथ मिलकर एक फिल्म बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement